जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश के अनुपालना में स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 मार्च से 31 मार्च तक स्काउट गाइड कार्यालय में किया जा रहा है ।
सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि शिविर के दौरान स्काउट गाइड की विभिन्न कलाओं,नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, सेल्यूट, बायां हाथ मिलाना प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का प्रशिक्षण स्काउट्स गाइड्स को दिया जाएगा।
सी.ओ.कालावत ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत इन स्काउट गाइड के राज्य पुरस्कार अवार्ड हेतु पंजीकरण फार्म भरे जाएंगे तत्पश्चात जांच शिविर में उत्तीर्ण होने पर इन स्काउट्स गाइड्स को राज्य पुरस्कार अवार्ड से नवाजा जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर में झुंझुनू जिले के विभिन्न विद्यालयों से स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर का प्रारंभ ध्वजारोहण के साथ किया गया। शिविर में वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, विक्की कुमार, विजय गर्वा, शिव प्रसाद वर्मा, मूलचंद, मुरारीलाल माली, रामाकिशन सैनी,नरेश सिंह तंवर, बाबूलाल गुर्जर, अमरचंद बियांन सहित अनेक स्काउट गाइड द्वारा विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
महेश कालावत, सी. ओ. स्काउट झुंझुनूं