झुंझुनूं-बुहाना(पचेरीकलां) : केसरिया महापंचायत की तैयारी:पचेरीकलां में हुई राजपूत समाज की बैठक, दो अप्रेल को जयपुर में जुटेंगे समाज के लोग

झुंझुनूं-बुहाना(पचेरीकलां) : पचेरीकलां कस्बे मे सोमवार को राजपूत समाज की बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सिंह घोड़ीवारा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आगामी दो अप्रैल को जयपुर में होने वाली केसरिया महापंचायत को लेकर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा कि आगामी दो अप्रैल को जयपुर मे राजपूत समाज के लोगों की ओर से महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। महापंचायत मे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं ढाणी में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा तथा महापंचायत को लेकर विधानसभा के प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बा व शहर में राजपूत समाज के लोगों की बैठक आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से समाज के लोग बसों व निजी वाहनों के माध्यम से गांव से सैकड़ों की संख्या में महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए जयपुर जाएंगे।

इस दौरान दो अप्रैल को होने वाली महापंचायत को लेकर युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जो गांव, ढाणी व कस्बों में जाकर समाज के लोगों से महापंचायत में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष उपेंद्र सिंह बड़बर, ब्लॉक अध्यक्ष करणी सेना लक्ष्मण सिंह राजपूत, महासचिव लोकेश शर्मा, जय सिंह साहब, जयपाल, रामचंद्र सिंह, पूर्व उपसरपंच गोपी, पूर्व उपसरपंच रमेश, रवि ढाणा, विक्रम सिंह ढाणा, कंवर सिंह, ईश्वर सिंह, हर्षवर्धन, पवन राजपूत, माल सिंह, रघुवीर सिंह, गुलशन सिंह, रणजीत सिंह चौहान, अमित सिंह चौहान और प्रेम सिंह आदि लोग मौजूद थे।

28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
28 Mar
76°F
29 Mar
75°F
30 Mar
79°F
31 Mar
75°F
1 Apr
69°F
2 Apr
75°F
3 Apr
81°F
Light
Dark