जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : महाराजा अग्रसेन मार्ग स्थित अग्रसेन भवन में रविवार को अग्रवाल समाज समिति के आगामी दो साल के लिए चुनाव डॉ. दिलीप मोदी चुनाव अधिकारी द्वारा संपन्न करवाये गये। पहले कार्यकारिणी के 31 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इसके बाद इन 31 सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी में अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, मंत्री शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजड़ीवाल, उपाध्यक्ष डॉ दिलीप मोदी एवं रघुनाथ पोद्दार, उपमंत्री अनिल केजडीवाल एवं आशीष तुलस्यान का निर्वाचन किया गया। इससे पहले समिति की सभा में अध्यक्ष संपत चुड़ैलेवाला, मंत्री शिवचरण हलवाई ने अपने कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया। वहीं कोषाध्यक्ष राजेश केजड़ीवाल ने आय-व्यय का विवरण पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके बाद समाज से जुड़े कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर निर्वाचन के बाद अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला ने कहा कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर और सकारात्मक सोच के साथ काम किया जाएगा। अध्यक्ष संपत चुडैलावाला ने चुनाव अधिकारी डॉ दिलीप मोदी का भी आभार प्रकट किया।
इन 31 सदस्यों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन
कार्यकारिणी में जिन 31 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। उनमें अध्यक्ष संपत चुड़ैलावाला, मंत्री शिवचरण हलवाई, कोषाध्यक्ष राजेश केजड़ीवाल, उपाध्यक्ष डॉ दिलीप मोदी एवं रघुनाथ पोद्दार, उप मंत्री अनिल केजडीवाल एवं आशीष तुलस्यान के अलावा कैलाश सिंघानिया, राजेश टेकड़ीवाल, विपिन राणासरिया, रमाकांत हलवाई, आनंद टीबड़ा, अजीत राणासरिया, पंकज राणासरिया, विनोद सिंघानिया, रोहिताश्व बंसल, सुरेंद्र केडिया, नरेश परसरामपुरिया, अशोक बी. तुलस्यान, रमन पंसारी, श्याम गोयनका, विनोद कानोडिया, दिनेश चद्र अग्रवाल, गणेश हलवाई चिडावावाला, डॉक्टर डी.एन. तुलस्यान, नारायण जालान, राजकुमार तुलस्यान, अनिल खंडेलिया, मातादीन टीबड़ा, श्यामसुंदर जालान नुंवावाला एवं जुगल मोदी का नाम शामिल है।