जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं स्थित श्री रघुनाथ का बडा मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में आज पंचम दिवस पर चित्रकूट से पधारे संत श्री राजाराम जी महाराज ने श्री कृष्ण भगवान की बाल लीलाओं का मनमोहक व सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण करवाया। भगवान कृष्ण का गोवर्धन पर्वत का अपनी उंगली पर उठाकर किस तरह मथुरा, गोकुल, वृंदावन के लोगों की घनघोर वर्षा से रक्षा की। गोपियों संग रास के साथ माखन चोरी करना व पूतना उद्धार का सुंदर चित्रण महाराज महाराज ने भक्तों को सुनाया। कथा शुरू करने से पहले महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत का मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें कृष्ण को सभी देवों के देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इसके अतिरिक्त इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है। पंचम दिवस की शुरुआत भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना से की गई कार्यक्रम संयोजक वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री महेश बसावतिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजेंद्र सिंह भांबु थे।
श्याम सुंदर शर्मा पवन बियाला, शिवचरण पुरोहित किशन शर्मा विपुल छक्कड़, शुभकरण चौपदार, बाबूलाल ठडारिया, आज की पूजन के परीक्षित शिव कुमार जालान पुत्र अंजनी जालान पत्नी ममता जालान, श्रीकांत पंसारी, शिवांगी पंसारी, सूर्यकांत पानी वाले, योगेश शर्मा, पिंकी उमा जालान, सरिता जालान थे ।