झुंझुनूं-खेतड़ी : विवेकानंद कॉलेज में मनाया शहादत दिवस:शहीद किरण शेखावत का 2015 में हो गया था विमान क्रैश, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉलेज में शनिवार को देश की पहली महिला शहीद किरण शेखावत का शहादत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनकी प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया।

देश की सेवा के लिए प्राणों का किया त्याग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप सैनी, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सचिन चौधरी मूलचंद थे, जबकि अध्यक्षता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि देश की सेवा करने को लेकर अपने प्राणों का त्याग करने वाला हमेशा अमर रहता है। किरण शेखावत ने भी देश सेवा व अपनी मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर गांव का नाम रोशन किया है। इस देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा हमारे लिए पूजनीय होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को मांगलिक कार्य में उन्हें याद कर उचित धारणा के लिए प्रेरित करना चाहिए।

किरण शेखावत देश की पहली महिला शहीद

झुंझुनू जिले के शौर्य की मिट्टी में जोश और साहस का प्रतीक माना जाता है। देश के लिए सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव झुंझुनू के जिले के नाम से जाना जाता है। यहां के युवाओं को बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है जो सरहद पर किसी प्रकार की हलचल होने पर बहादुरी का परिचय देते हैं। झुंझुनू जिले में सड़क किनारे लगी शहीदों की प्रतिमा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। यहां के युवा सड़क किनारे नियमित रूप से अभ्यास कर सेना में जाने की तैयारी भी करते देखे जा सकते हैं। शहीद किरण शेखावत भारतीय नौसेना में कार्यरत थी, जो 24 मार्च 2015 को विमान क्रैश होने से देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गई थी। किरण शेखावत को देश की पहली महिला शहीद होने का गौरव भी प्राप्त है। उनके पैतृक गांव सेफ्रागुवार में भी शंकर सिंह शेखावत के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर निशा शेखावत, करण सैनी, सुनील लालोढा, विष्णु कुमार नायक, संजय मानसागर, आकाश सैनी चिरानी, पायल कंवर, पलक कंवर, पूजा सैनी, प्रदीप राजपूत, विकास उसरिया, मुकेश घरडाना, दिनेश, पायल, साहिल, रंजन, अंकित स्वामी, घनश्याम यादव,आदित्य सैनी, सुमित, सचिन, लोकेश सहित अनेक युवा मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget