झुंझुनूं-खेतड़ी : कस्बे में शुक्रवार शाम को राजपूत विकास समिति की ओर से ईसर गणगौर की शाही सवारी निकाली गई। अभयगढ़ से शुरू हुई गणगौर की सवारी कस्बे के विभिन्न मार्गों से होती हुई ऐतिहासिक पन्ना शाह तालाब पर पहुंची, जहां विधिवत रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अभयगढ़ में ईसर गणगौर की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। अभिमन्यु सिंह के सानिध्य में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ गणगौर की शाही सवारी को अभयगढ़ से कस्बे के लिए निकाला गया। राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि खेतड़ी कस्बे में ठिकाने के समय से गणगौर की सवारी निकालने की परंपरा चली आ रही है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है।
पूर्व के समय में भोपालगढ़ के ऐतिहासिक महल से गणगौर की सवारी निकलती थी,जो पन्नाशाह तालाब पर पहुंचती थी, जहां भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था। अब गज सिंह अलसीसर द्वारा बनाए गए अभय गढ़ पैलेस से सवारी निकालने का कार्यक्रम राजपूत समाज की ओर से किया जाता है और उसी परंपरा के अनुरूप पन्नाशाह तालाब पर ले जाकर भव्य कार्यक्रम किया जाता है।
इसके अलावा खेतड़ीनगर मे भी क्षत्रिय कल्याण समिति की ओर से राजपूत धर्मशाला में गणगौर समारोह धूमधाम से मनाया गया। राजपूत समाज द्वारा कस्बे के मुख्य मार्गों से ईसर-गणगौर की सवारी निकाली गई। राजपूत धर्मशाला से प्रारंभ हुई ईसर गणगौर की शाही सवारी जगदंबा मार्केट, सेंट्रल मार्केट, सब्जी मंडी, न्यू मार्केट, प्रथम सेक्टर, राजस्थान स्कूल, सुभाष मार्केट, एनटीए कॉलोनी होते हुए राजपूत धर्मशाला में जाकर संपन्न हुई। नवविवाहिताओं ने ईसर गणगौर की पूजा अर्चना कर अपने सुहाग की मंगल कामना की।
इस मौके पर अभिमन्यु सिंह, पालिका अध्यक्ष गीतदेवी, लीलाधर सैनी, पूर्व चेयरमैन सीताराम कुमावत, विजेश शाह, गिरवर सिंह निर्वाण, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह नंगली, मदन लाल सैनी, अजय सिंह शेखावत, पुनम गुर्जर, शशि सैनी, श्यामसिंह चौहान, नंद सिंह, रविंद्र सिंह महावीर सिंह दलीप सिंह शंकर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।