झुंझुनूं : एमईसील संस्थान ने सीएसआर फंड से स्वास्थ्य विभाग को भेंट की एक एंबुलेेंस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : जिले में सामाजिक सरोकार के क्रम में सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाली संस्था मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड द्वारा स्वास्थ्य विभाग को रोगियों के हितार्थ विभिन्न सुविधाओं से सृजित एक एंबुलेस वाहन भेंट किया है। शुक्रवार को संस्थान के परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार ने इस एंबुलेंस की चाबी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी को सौंपी। इससे पहले दिनेश कुमार मिश्रा ने वाहन की पूजा-अर्चना की तथा मंदिर में प्रसाद लगाकर मिठाई वितरित की।

इस पर सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए कहा संस्थान द्वारा इस एंबुलेश से निश्चित रूप से जिले के दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को शीघ्र इलाज मिल पाएगा। संस्थान के परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि संस्थान के सीएसआर परियोजना के तहत यह एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। इस मौके पर संस्थान के वेधन अभियंता लखन जाटव, अभिषेक सुधांशु, वरिष्ठ भू वैज्ञानिक मो. कैम, मानव संधाधन पदाधिकारी चंदन कुमार सहित स्वास्थ विभाग के अनेक कार्मिक मौजूद रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget