झुंझुनूं-चिड़ावा : तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि : शहर और आसपास के इलाकों में अचानक बदला मौसम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-चिड़ावा : चिड़ावा शहर और आसपास के इलाकों में अचानक मौसम परिवर्तित हुआ और तेज बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी होने लगी। इस दौरान नींबू और बेर के आकार के ओले जमीन पर गिरे। चिड़ावा शहर के अलावा ओजटू, श्योपुरा, नरहड़, हिरवा, शाहपुर देवरोड़, अडूका, ब्राह्मणों की ढाणी, हीरवा, डांगर, अरडावता, सुलताना सहित के कई ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी के समाचार मिले हैं। इधर आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं और बिजली की घड़घड़ाहट के साथ ही तेज बारिश का दौर करीब आधे घंटे तक जारी रहा। ओलावृष्टि से जहां खेतों में फसलों को नुकसान की आशंका कृषि विशेषज्ञ जता रहे हैं वहीं तेज बारिश से शहर के निचले इलाकों में जल भराव की समस्या हो गई है। ओलावृष्टि से सर्दी का असर भी बढ़ा है। रास्तों में पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget