जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(शिमला) : ग्राम शिमला में गुरुवार 23 मार्च को शाम 5 बजे जाख बाबा कामधेनु गौशाला का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेशानन्द महाराज थे. अध्यक्षता गोभक्त निरजनसिंह जानू ने की. विशिष्ट अतिथि सरपंच रीना देवी थी। कार्यकम का संचालन अनिल शर्मा ने किया। गौशाला संचालन के लिए ग्रामीणों की एक कमेटी का गठन किया गया।
जिसमे राजेंद्र यादव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। हवासिंह यादव को संरक्षक, मंगतूराम सूबेदार, फूलचंद सूबेदार को कोषाध्यक्ष, रामानंद शर्मा को सचिव, महावीर पंच को सहसचिव तथा रामकुमार, रोशन लाल मास्टर, राजकुमार, सूरज कुमार गोड, ताराचंद दूधिया, शीशराम निनानिया,अशोक कुमार, सुदेश यादव, दीपक यादव, सुरेश कुमार पचेरिया, धर्मवीर पंच, भूपसिंह बास, महावीर थानेदार, सोमदत्त निर्माण, सुधीर शर्मा, पवन कौशिक, जयसिंह ढाणी, नरेश ढाणी, सत्यपाल ड्राइवर, सुंडाराम, हिम्मत, पंकज, दिनेश डाबला, अभिमन्यु पाराशर, संदीप, बिल्लू बास, सत्यपाल जांगिड़, ओमप्रकाश, महिपाल, रामसिंह, जीवनराम मेघवाल, शिवपाल कोटड़ी, महेंद्रसिंह, गजानंद गिरदावर आदि सदस्य बनाये गए.