जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान झुंझुनूं के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि समाज के युगपुरुष स्व. बी एल चिरानिया की जयंती के उपलक्ष में मेघवंशी बगीची रानी सती मंदिर के पास मेघवंशीय समाज का मेघवंशीय समाज चेतना शिविर का आयोजन किया गया। सबसे पहले बीएल चिरानिया की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।भूरिया ने बताया कि बी एल चिरानिया का समाज में अभूतपूर्व योगदान है। उन्होंने अपने जीवन काल में समाज उत्थान में अग्रणी भूमिका में रहकर अनेकों कार्य किए। जिनको समाज कभी भुला नहीं सकता। इसलिए चिरानिया समाज के युग पुरुष की भांति पूजनीय है। उनकी जयंती पर विशाल समाज चेतना शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। तथा संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमएचओ भंवरलाल सर्वा ने बताया कि समाजोत्थान में महिलाओं का मुख्य योगदान है। इसलिए हमें महिलाओं को अग्रणी भूमिका में रखकर शिक्षित करना है। राजेश दहिया भाजपा महामंत्री ने बताया कि समाज के उत्थान में मेरी कभी भी जरूरत हो तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा। 2 अप्रैल को जयपुर में आयोजित महापंचायत में हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सीताराम घोटड़ ने की। प्रांतीय संयोजक मदनलाल दूधवाल ने बताया कि हमें समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करना होगा जिससे हम अपने अधिकारों का सदुपयोग कर सकें। सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर समाज को आर्थिक रूप से और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाना है।
बलबीर काला, सुमन चिरानिया, संपत बारूपाल, सुमनलता गुड़ेसर,डॉक्टर निरंजन चिरानिया, मोतीलाल आलडिया, सीताराम सेवदा, बंशीधर भीमसरिया, बीएल बौद्ध,सुभाष सेवदा ने सभा को संबोधित किया। मीडिया प्रभारी सीताराम बास बुडाना ने बताया कि आज संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार कर हरिराम पिपरालिया,मदनलाल गुडेसर,सीताराम घोटड़,देशराज,विद्याधर भीमसर,एडवोकेट रतनलाल सूरजगढ़,विनोद सर्वा को शामिल किया गया। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ई गो राजस्थान अवार्ड 2021–22 से सम्मानित करने पर संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया। तथा खेल में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के होनहार खिलाड़ी सुनील कुमार खिरोड़ ने लगातार 72 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे में दौड़कर बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने पर,नेशनल पैरा एथलेटिक्स में सुमन देवी को गोल्ड मेडल जीतने पर,बांस कूद में गोल्ड मेडल विजेता ललित आलडिया देवरोड़,नेशनल डिफ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले गोल्ड मेडल विजेता योगेश दोचानिया अडूका को संस्थान के द्वारा संस्थान प्रतीक चिन्ह तथा संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया आएगा। राजेश दहिया द्वारा समाज के महिला पुरुषों को शाल, कंबल देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान हनुमान प्रसाद नेमिवाल, राजेश आलडिया, पवन, श्रवण, लक्ष्मण जेदिया, राजेश हरिपुरा, इंद्राज सिंह भूरिया, डॉक्टर निमिष नेमीवाल,पंकज सिरोवा,ओमप्रकाश भूरिया,पूर्णमल सुनेलवाल,कप्तान भाताराम,सतवीर काला, दलीप कांटीवाल, बजरंगलाल केड, नथमल, घीसाराम सांखला, कैलाशदास महाराज, शिवप्रसाद महरिया, श्रीनिवास सिरोवा, गिरधारीलाल, सीताराम, माडूराम, बालाराम रांगेरा सहित सैंकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सीताराम बास बुडाना ने किया।