जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-बगड़ : दादूपंथी सन्तों की तपोभूमि श्रीदादू बगीची समाधि स्थल पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में भारतीय नववर्ष युगाब्द 5125, विक्रमसंवत 2080,चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर श्रीदादू द्वारा बगड़ के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ• स्वामीअर्जुनदास महाराज के पावन सानिध्य में दीपोत्सव का आयोजन किया गया ।
श्रीदादू द्वारा सर्वाधिकारी शिष्य रोहित स्वामी ने बताया 5100 दीप प्रज्वलित कर नवसंवत्सर का स्वागत किया गया, ततपश्चात भगवान श्रीराम, सन्त श्रीदादू दयाल महाराज, भारत माता की आरती कर प्रसाद वितरण, भजन कीर्तन, भव्य आतिशबाजी का आयोजन हुआ। ज्ञानीराम बेदी एंड पार्टी, गोपाल जांगिड़, उमा पुरोहित, संजू राठौड़ एवं महिला मण्डली ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुतियां दी ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा नेता विशंभर पूनिया एवं अतुल खीचड़ झुंझुनूं, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत, राजेंद्र भाम्भू, कुलदीप सिंह शेखावत, पार्षद अजय सिंह शेखावत, पार्षद कांता सैनी, नरेश अड़ीचवाल, बिंदु राठौड़, राकेश शर्मा, हरि सिंह शेखावत, अभय सिंह शेखावत, राजेंद्र राठौड़, पुरुषोत्तम शर्मा बगड़ व्यापार संघ एवं विहिप बगड़ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह शेखावत, विनोद पुरोहित, प्रयागराज जांगिड़, गोपाल कटोडा,बलबीर सैनी, सतीश माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी, इंद्रप्रकाश लाटा, संजू सैनी, सतीश सैनी, मुकेश कुमावत, बलराज कुमावत, योगेंद्र सिंह शेखावत, जयराम शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, चंद्रशेखर दाधीच, मदन शेखावत, महेंद्र जांगिड़, सुरेंद्र गढ़वाल, राजेंद्र चौधरी, बलराज कुमावत, मनोज बुहाना, विक्रम सिंह राठौड़ ,चिंटू माहेश्वरी, नरेंद्र राणासरिया, सुनील झाझरिया, मुन्ना स्वामी, विनोद स्वामी, बीरबल सैनी, रोशन स्वामी, रुद्राक्ष रुंगटा, गुरुदयाल, मयंक राठौड़ सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी जन, जनप्रतिनिधि गण एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम संयोजक सांवरमल लाटा एवं श्रीदादू द्वारा के आशीष स्वामी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।