झुंझुनूं-खेतड़ी : देशभक्ति नारों से गूंजा खेतड़ी:स्वामी विवेकानंद कॉलेज में मनाया शहीद दिवस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को किया याद

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉलेज में गुरुवार को एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस मनाया। इस दौरान शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज के युवाओं ने शहीद भगतसिंह अमर रहे, शहीद सुखदेव अमर रहे, शहीद राजगुरु अमर रहे के नारे लगाए।

शहीदों को याद किया

तहसील अध्यक्ष संजय कुमार सैनी ने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई करते हुए महान क्रांतिकारी भगत सिंह ने देश को आजाद कराने की क्रांति का आगाज किया और शोषण को खत्म करने की लडाई लड़ी थी। देश को राजनीति रूप से आजाद करवाने के साथ साथ सामाजिक और आर्थिक रूप से आजाद करवाने के विचारों का आगाज किया था। समाजवाद को मजबूत करने पर जोर दिया ओर देश के लोगों को जागरूक करने के लिए जेल में रहते हुए किताब लिखकर देश को एक प्रेरणा दी थी। उन्होंने अंग्रेज सरकार को भारत से खत्म करने और उनके विरोध के कारण मात्र 23 साल की उम्र में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी दी गई थी।

देश के ऐसे महान योद्धाओं ने कभी अपने जीवन की परवाह नहीं की और अपने देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी थी। ऐसे महान योद्धाओं के सपने में सिर्फ हिंदुस्तान को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराना था, जो उन्होंने अपने सपने को पूरा करते हुए देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ऐसे महान योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए और उनके विचारों को अपने जीवन में उतार कर मनन करना चाहिए।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान तहसील अध्यक्ष सैनी ने युवाओं से शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी, सुनील लालोढा, करण सैनी, विक्रम सैनी, एसएफआई पायल नायक, साहिल सैनी, विक्की शर्मा, चिराग ढेवा, सीमा सैनी, सरस्वती, मोनिका बागड़ी, संदीप पपुरना, मोनू नायक, घनश्याम, गरिमा वर्मा, दिनेश बबेरवाल, सीमा खोवाल, सपना सैनी, सोनू खोवाल, रवि नायक, लोकेश सैनी, दीपक शर्मा, अमित नायक, नितेश सैनी, योगेश कुमावत, रोहित काजला, सोनू कुमारी गुर्जर समेत अनेक युवा मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget