हरियाणा-नारनौल : ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन हरियाणा की तरफ से आजादी आन्दोलन के इन्कलाबी योद्धाओ का 91वा भगत सिंह राजगुरू सुखदेव का शहीद दिवस पर स्मृति सभा का आयोजन पंचायत भवन नारनौल, मे की स्मृति सभा की अध्यक्षता प्रधान जुगेश कुमार ने की संचालन महेन्द्र सिंह खजांची ग्रामीण सफाई कर्मचारी ने की स्मृति सभा के मुख्य वक्ता कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट महासचिव ग्रामीण सफाई युनियन ने कहा की आजादी आन्दोलन के इनकलाबी योद्धाओ ने समझोताहीन संघर्ष के नुमायदे थे आजादी आन्दोलन की लड़ाई लडने से भगतसिंह ओर इनके साथीयो का कहना था आजादी प्राप्ती के बाद भारत की राजसता मजदूर वर्ग के हित मे काम करेगे या पुजिपतियो के हित मे काम करेगी अगर पुजिपतियो के हित मे काम करेगी तो राज के बेकारी, भ्रष्टाचार, पुजिपतियो के मुनाफाखोर होगी ओर अगर मजदूर वर्ग के हित की होगी तो हर वर्ग सुखी जीवन होगा, लेकिन उस समय के नेतृत्वकारी लोग भगतसिंह ओर उनके संगठन के साथीयो की नही सुना ओर पुजिवाद के समर्थक लोगो को अग्रेज राजसता का हस्तांतरण करके चले गए।
आज देश मे 75साल के आजादी के अमृत महोत्सव मे भयकर बेरोजगारी,महगाई, चर्म सिमा पर हे वर्तमान सरकार शहीदो द्वारा लड कर बनाये गए कानूनो को तोड़कर श्रम कानूनो को खत्म कर रही ओर सरकारी विभागो को पुजिपतियो को बेच रही हे कृष्ण कुमार तोबडा ने कहा की आजादी प्राप्त के बाद भी सफाई कर्मचारीयो के साथ अमानवीय व्यवहार सरपचो द्वारा किया जा रहा समय पर वेतन नही ओर काम करने के ओजार भी नही इसलिए सभी को संगठित होकर शहीद भगतसिंह व ऊनके साथीयो का विचार को आदर्श मानकर आन्दोलन मजबूत करने पर जोर दिया, सुन्दर सिंह सफाई कर्मचारी ने भगतसिंह व उनके साथीयो के उपर रागनी गाकर श्रोताओ का मन मोह लिया, पवन कुमार सफाई कर्मचारी ने कहा की सरकार रोज सफाई के नाम पर ड्रामा कर रही हे लेकिन सफाई के काम मे लगे कर्मचारीयो के जीवन स्तर को उठाने काम नही कर रही हे ओर शहीद दिवस पर शपथ लेते हे अपना संगठन को मजबूत कर मागो के प्रति सचेत होकर आन्दोलन करेगे।
दिपक कुमार सफाई कर्मचारी ने कहा की भाजपा सरकार कोराना काल मे सफाई कर्मचारी को कोरोना योद्धा कहा लेकिन हमारा वेतन से पी एफ व इ एस आई का पेसा जनवरी 2020 से कट रहा हे उनका कोई रिकार्ड हमे नही दिया हे लगता हे सरकार व सरकार के नुमाइदे हमारे पी एफ को लेकर गोलमाल कर रहे, प्रधान जुगेश कुमार ने संगठन की ताकत से सभी समस्या हल हो सकती हे, मनजीत यादव एडवोकेट ने कहा आज शहीदो के विचार का भारत बनाने पर जोर दिया ओर भ्रष्टाचार बेरोजगारी शिक्षा के व्यापार पर रोक लगाने का आह्वान किया।
अजय कुमार यादव एडवोकेट ने कहा की शहीदो विचार को आगे बढाने पर जोर दिया, डाक्टर ऋतू पर्ण, मजू देबी व लाली, कमलेश आदि ने विचार व्यक्त किए सभा के बाद सफाई कर्मचारीयो की मागो का एक माग पत्र मुख्य मन्त्री के नाम नगराधिश को सोपा सुरेश कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार सत्यवान सहित सेकडो उपस्थित हुए।
कामरेड सुभाषचंद्र एडवोकेट महासचिव ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन हरियाणा।