झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू मैं गाड़ियां परिवार के सौजन्य से ऑफिस के जीर्णोद्धार का उद्घाटन हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू परिसर में स्व. श्री चिरंजीलाल जी गाड़िया के सुपुत्र स्व. मोहनलाल एवं स्व. सांवरमल की स्मृति में उनके परिवार द्वारा ऑफिस का जीर्णोद्धार करवाया गया जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन नव संवत्सर पर बुधवार को प्रातः 11:15 बजे बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉक्टर अर्जुन दास महाराज द्वारा किया गया।
महाराज का माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, गाड़िया परिवार के रमेश गाड़िया एवं पवन गाड़िया द्वारा किया गया।

गाड़ियां परिवार के रमेश गाड़िया, पवन गाड़िया, कार्यक्रम संयोजक अजीत राणासरिया एवं एडवोकेट विनोद कानोडिया तथा ऑफिस निर्माण में विशेष सहयोग के लिए मातादीन टीबड़ा का श्री गोपाल गौशाला की ओर से कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, नारायण जालान, अंजनी जालान, आनंद टीबड़ा एवं डॉक्टर डीएन तुलस्यान द्वारा माल्यार्पण के साथ दुपट्टा औढाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

महाराज ने अपने उद्बोधन में नव संवत्सर के महत्व को समझाते हुए हिंदू नव वर्ष की सभी को बधाई देते हुए सत्संग प्रवचन में सारगर्भित जीवन के रहस्य को समझाया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन परमेश्वर हलवाई ने किया जबकि सभी आगंतुकों का धन्यवाद गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया ने प्रकट किया।

इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, विश्वनाथ टीबड़ा, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, ताराचंद गुप्ता भौड़कीवाला, सुभाष क्यामसरिया, नवल खंडेलिया, डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान, कैलाश चंद्र सिंघानिया, अनिल खंडेलिया, विनोद सिंघानिया, दिनेश चंद्र अग्रवाल, विनोद जालान, नारायण जालान, अंजनी जालान, अजीत राणासरिया, प्रदीप पाटोदिया, अशोक केडिया, नरोत्तम लाल राणासरिया, मातादीन टीबड़ा, आशीष तुलस्यान, गणेश हलवाई चिडावावाला, श्यामसुंदर जालान नूवांवाला, रमेश गाड़िया, पवन गाड़िया, डॉ दिलीप मोदी, विनोद कानोडिया, शशिकांत पंसारी, प्रदीप अग्रवाल, रघुनाथ पोद्दार, शशिकांत चनानिया, संजय नांगलिया, परमेश्वर हलवाई, शिवचरण पुरोहित, कालूराम तुलस्यान, अरुण राणासरिया, सुभाष राणासरिया, नितिन नर्नोली भीम शाह, जुगल हलवाई, अनिल केडिया, गाड़िया, अशोक स्वामी, मुरारी राणासरिया, श्याम सुंदर टीबड़ा सहित अन्य गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget