जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान संस्कृति महोत्सव का आयोजन स्काउट एवं गाइड कार्यालय झुंझुनू में 29 व 30 मार्च को किया जाएगा । पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव में महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए प्रदर्शनी एवं स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों की स्टाल लगाई जाएंगी। वही सायं 6:30 से 8:30 तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।