झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : कन्या कॉलेज में स्थाई शिक्षक की मांग:छात्राओं ने नोडल अधिकारी को दिया ज्ञापन, बोली-पढ़ाई हो रही बाधित

झुंझुनूं-खेतड़ी(बबाई) : बबाई के गवर्नमेंट कन्या कॉलेज में स्थाई शिक्षक नहीं होने से छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इस संबंध में सोमवार को छात्राओं ने नोडल अधिकारी को ज्ञापन देकर स्थाई शिक्षक लगाने और कॉलेज की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है।

स्थाई शिक्षक लगाने की मांग

स्वामी विवेकानंद कॉलेज के प्राचार्य महिपाल सिंह को छात्राओं की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस वर्ष बबाई में कन्या महाविद्यालय का संचालन किया गया है। बीए प्रथम वर्ष में पहली बार में 147 छात्राएं होने के बावजूद भी कन्या महाविद्यालय में स्थाई शिक्षक नहीं लगाए गए हैं। राज्य सरकार की ओर से वैकल्पिक तौर पर विधा संबल योजना के तहत पांच शिक्षक लगाए गए थे, जिनका समय पूरा होने के कारण वे यहां से चले गए जिससे छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके अलावा महाविद्यालय में महिला प्रोफेसर नहीं होने से छात्राओं को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इन समस्याओं को भी दूर करने की मांग की

कॉलेज परिसर में बने शौचालय की नियमित सफाई नहीं होने से गंभीर मौसमी बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है। इस दौरान छात्राओं ने नोडल अधिकारी से स्थाई प्रोफेसर लगाने, गर्मी के मौसम को देखते हुए कमरों में पंखे लगाने, महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करवाने और शौचालय की नियमित सफाई करने की मांग की है। छात्राओं ने बताया कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कॉलेज की छात्राओं की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

नोडल अधिकारी ने दिया आश्वासन

नोडल अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से कॉलेज के भवन को लेकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है, जगह का भी आवंटन हो चुका है और जल्द ही बिल्डिंग बनकर तैयार हो जाएगी। अभी वैकल्पिक तौर पर स्कूल के भवन में कॉलेज का संचालन किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने जल्द ही उच्च अधिकारियों से बात कर कॉलेज में व्यवस्थाओं में सुधार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सोनम बानो, रिंकू शर्मा, कोमल, सिमरन सैनी, आरती सैनी, निशा कुमारी, करीना सैनी, सोनू, रूपा, मनीषा समेत अनेक छात्राएं मौजूद रही।

Web sitesi için Hava Tahmini widget