झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी : विरोध प्रदर्शन : बड़ागांव को नहीं जोड़ा जाए नीमकाथाना में

झुंझुनूं-गुढ़ागौड़जी : बड़ागांव को नए जिले नीमकाथाना में नहीं जोड़ने की मांग को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि नया जिला उनसे काफी दूर हो जाएगा जबकि झुंझुनूं उनके नजदीक है। ग्रामीण प्रहलाद सिंह ने बताया की सरकार ने नीमकाथाना को जिला बनाया है। यह खुशी की बात है लेकिन बड़ागांव को नीमकाथाना से नहीं जोड़ा जाए। बड़ागांव और नीमकाथाना की दूरी 81 किलोमीटर है। जबकि बड़ागांव से झुंझुनू की दूरी मात्र 15 किलोमीटर की है। इसलिए बड़ागांव के लोग झुंझुनू जिले में रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नीमकाथाना में बड़ागांव को जोड़ती है तो सभी ग्रामीण मिलकर इसका विरोध करेंगे। किसी भी कीमत पर बड़ागांव को नीमकाथाना जिले में नहीं जोड़ने दिया जाएगा। वहीं सोमवार को इस संबंध में जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, सीथल सरपंच संजू महला, राजेंद्र सिंह, शंभू सिंह, पूर्व सरपंच राजेंद्र प्रसाद सैनी, ग्यारसीलाल जिनोलिया, मोहन लाल सैनी, प्रहलाद सैनी, रामनिवास सिंह, श्रीराम सैनी, शुभम चौहान, आनंद सिंह, भवानी गुर्जर, जगदीश पारीक, रामजीलाल सैनी, बलदेव सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

गुढ़ागौड़जी तहसील के गांवों को नीमकाथाना में नहीं जोड़ा जाए – गुढा

सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढा ने कहा है कि नीमकाथाना जिला बनने के बाद उदयपुरवाटी के पहाड़ी गांवों के लोगो को सुविधा मिलेगी। लेकिन गुढ़ागौड़जी के गांवों की नीमकाथाना से काफी दूरी है। इसलिए उन्हें नीमकाथाना में न जोड़कर झुंझुनूं में ही रखा जाए। इस संबंध में वह जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलेंगे।

गुढा ने कहा कि उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत पचलंगी के लोग अब तक झुंझुनूं जिले में शामिल हैं। उन्हें झुंझुनूं जाने के लिए 70 किलोमीटर और नीमकाथाना जाने के लिए 10 किलोमीटर ही जाना पड़ेगा। इसलिए वह लगातार नीमकाथाना को जिला बनाने और उन्हें नीमकाथाना में जोड़ने की मांग कर रहे थे। लेकिन वही स्थिति बड़ागांव के लोगों के साथ नहीं होनी चाहिए। बड़ागांव से झुंझुनूं मात्र 12 किलोमीटर है, वहीं नीमकाथाना 70 किलोमीटर हैं।

4°C
رذاذ
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark