जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-मंडावा : 18 मार्च नुआ में आज कॉंग्रेस नेता जाकिर झुंझुनुवाला के नेतृत्व में ढिगाल मंडावा रोड़ नुआ स्टेशन पर ओवरब्रिज के लिये 45 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाने पर मिठाई बाटकर खुशी व्यक्त करते हुवे विधायक रीटा चौधरी का आभार जताते हुवे जाकिर झुंझुनुवाला ने कहा कि रीटा चौधरी ने मंडावा विधानसभा के इतिहास में पहली बार विकास के रूप में इतने काम करवाकर इतिहास लिख दिया हैं। शुक्रवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के दौरान विधानसभा क्षेत्र मंडावा में विधायक रीटा चौधरी की मांग पर विकास के रूप में बड़ी सौगात देते हुवे नुआ रेलवे स्टेशन पर ढिगाल मंडावा रोड पर ओवरब्रिज के लिए 45 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाकर कर बड़े वाहनों के गुजरने में हो रही परेशानी को दूर करवाकर यह साबित कर दिया कि आजादी के बाद मंडावा विधानसभा उपचुनाव मुझे यहा कि जनता ने रिकॉर्ड मतों से जितवाकर इतिहास बनाया तो में भी विकास करवाकर इतिहास बना दूँगी।
उसी के तहत बिसाऊ कस्बे को सरकारी महाविद्यालय के रूप में बड़ी सौगात दिलाकर मंडावा विधानसभा को जिले में छह सरकारी महाविद्यालय वाला क्षेत्र बना दिया मलसीसर बिसाऊ सड़क के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत करवाये हैं 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एक उपस्वास्थ्य केंद एवं एक करोड़ रुपये इंदिरा ग़ांधी नहर परियोजना में सिंचाई के लिये सर्वे व डीपीआर के लिये दिलवाकर यह साबित कर दिया कि मंडावा विधानसभा जिले का सबसे विकसित व शिक्षित क्षेत्र हैं। आजादी के बाद विधायक रीटा चौधरी के इस कार्यकाल में सबसे ज्यादा विकास हुवे हैं।
इस अवसर पर भवरलाल नेण, कायमखानी सदर सफीक खान, सलीक भाईजान, रामनिवास हुड्डा, वीरेन्द्र महला, ओमप्रकाश डारा हेतमसर, गिरधारीलाल गर्वा, सूबेदार मनीराम धायल, मामराज मील, श्रीराम जाखड़, विक्रम महला, डॉ रज्जाक शाह, नाज़िम भाटी, फ़ारूक़ धोबी, अनीश अली, अमीत सैन, तौफ़ीक़ भाटी आदि सभी ने खुशी मनाई।