झुंझुनूं-सिंघाना : बिशनपुरा में क्रिकेट महाकुम्भ का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के बिशनपुरा में शनिवार को क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधानसभा से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी नौरंग डांगी थे. विशिष्ट अतिथि देव थालौर थे। अध्यक्षता बनवारीलाल ने की। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला घरड़ाना व बिशनपुरा की टीम के बीच खेला गया। घरड़ाना की टीम ने फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवर में 91 रन बनाए, जिसके जवाब में बिशनपुरा की टीम 72 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस दौरान घरड़ाना की टीम ने बिशनपुरा को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नौरंग डांगी ने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए और गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। आज के समय में युवा मोबाइल की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। मोबाइल की लत का शिकार होने से युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है, जिससे उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए।

विजेता घरड़ाना की टीम को 21 हजार रुपए तथा उप विजेता बिशनपुरा टीम को 11 हजार रुपए और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संदीप डूमोली, रामस्वरूप, भरतसिंह, राजेंद्र, जुगलाल, महिपाल, महेश, नेतराम, रामनिवास, विजेंद्र, कमल, विरेन्द्र सिंह, संदीप, दलीप, प्रदीप, आदित्य, आशीष, पंकज, कुलदीप, सुनील, रमेश, अशोक, घर्मेंद्र, विक्रम, शंकर, सोनू, अमित सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Web sitesi için Hava Tahmini widget