झुंझुनूं-खेतड़ी : विप्र महाकुम्भ में भाग लेने खेतड़ी विधानसभा से बड़ी संख्या में जायेंगे समाज के लोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी : 19 मार्च रविवार को जयपुर में होने वाले विप्र महाकुम्भ में खेतड़ी विधानसभा के प्रत्येक ग्राम से विप्र बंधु सैकड़ो वाहनों में भरकर भाग लेंगे। विप्र महाकुम्भ के प्रति समाज में भारी उत्साह देखा जा रहा है। घर-घर जाकर पीले चावल व कार्ड बाँट कर विप्र महाकुम्भ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए लोगों को न्योता दिया। ब्राहमण समाज के राधेश्याम शर्मा, समाजसेवी अशोक शर्मा गोरीर, डॉ ताराचंद शर्मा दुधवा, योगेश शास्त्री, नरेश शर्मा ने शनिवार को शिमला, गोरीर, दुधवा, ठाठवाडी, दलोता, ढोसी, रंवा, मांदरी, ककराय, मेहाड़ा, सिहोड़, बसई, किशनपुरा, त्योंदा सहित अनेक गांवों में समाज के लोगों से सम्पर्क कर 19 मार्च को जयपुर में प्रस्तावित ब्राहमण समाज की महापंचायत में भाग लेने के लिए पीले चावल व निमंत्रण पत्र देकर न्यौता दिया। ब्राह्मण महासभा के प्रदेश सचिव अशोक शर्मा ने बताया की विप्र महाकुम्भ में खेतड़ी से बड़ी संख्या विप्र बंधु भाग लेंगे. जिसके लिए गाड़ी व बसों की व्यवस्था की गयी है. तथा अपने निजी वाहनों से भी समाज के बंधु महाकुंभ में जायेंगे।

12°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark