झुंझुनूं-चिड़ावा : 10 साल से फरार चलरहे स्थाई वारंटी मौ० हुसैन को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं-चिड़ावा : पुलिस थाना चिड़ावा द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड में लगातार कार्यवाही करते हुये एक्सीडेंट के प्रकरण में 10 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी मौ० हुसैन को किया गिरफ्तार अति० महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के पत्रांक 4120-4191, 01 मार्च 23 आदेशानुसार वांछित अपराधियो (स्थाई वांरटी, 299 सीआरपीसी वारंटी, पीओ) व ईनामी अपराधियो की धरपकड की कार्यवाही हेतु 01 मार्च 23 से 31 मार्च 23 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसकी पालना मे  उमेश चन्द्र दत्ता IPS महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर व  मृदुल कच्छावा IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुझुनूं के निर्देशानुसार एव डॉ० तेजपाल सिंह आरएपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुझुनूं  सुरेश शर्मा आर. पी. एस वृताधिकारी वृत चिडावा के दिशा निर्देशन में व मन थानाधिकारी इन्द्र प्रकाश पु०नि० पुलिस थाना चिड़ावा के निकट सुपरविजन में अलग अलग टीमो का गठन किया गया। जिस पर 18 मार्च 2023 को गठित टीम द्वारा 10 साल से एक्सीडेंट के मामले मे फरार चले रहे स्थाई वारंटी मौ० हुसैन को झुन्झुनू से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस कार्यवाही : गठित टीम द्वारा माननीय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट चिड़ावा से जारी स्थाई वारंट सरकार बनाम मो० हुसैन वगै० मु0न0 448 / 13 धारा 279, 304 भादस मे 10 साल से फरार चल रहे वांछित स्थाई वारंटी मौ० हुसैन पुत्र उस्मान गनी जाति लुहार मुसलमान उम्र 47 साल निवासी वार्ड नम्बर 21 गुगीपाबड के पास झुंझुनूं जिला झुन्झुनूं को 18 मार्च 23 को झुंझुनूं से गिरफ्तार किया गया।
गठित टीम का विवरण:
1. अमीलाल एचसी 2558 पुलिस थाना चिड़ावा।
2. सज्जन कुमार एचसी 2578 पुलिस थाना चिड़ावा।
विशेष योगदान : सज्जन कुमार एचसी 2578 थाना चिड़ावा की विशेष भूमिका रही है।
Web sitesi için Hava Tahmini widget