झुंझुनूं : खसरा-रुबेला उन्मूलन अभियान का हुआ आगाज:जिला कलक्टर कुड़ी ने किया पोस्टर का विमोचन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : खसरा-रुबेला उन्मूलन के लिए जिले में शुक्रवार से अभियान का आगाज किया गया। शत-प्रतिशत खसरा-रूबेला टीकाकरण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सुदृढ कार्य योजना बना कर अन्य संबंधित विभागो के साथ समन्वय कर कार्य किया जा रहा है। खसरा रूबैला का टीका 9 माह तथा 16 से 24 माह पर लगाया जाता है अभियान के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के उन सभी बच्चों को लगाया जाएगा जो टीकाकरण से वंचित रह गए है । विभाग द्वारा खसरा रूबैला एलिमिनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है लक्ष्य प्राप्ति के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों द्वारा एमआर 1 तथा एम आर 2 टीकाकरण हेतु प्रयास व नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। शुक्रवार को विभिन्न सत्रों में गांव ढाणियों में, दूरस्थ छूटे हुए क्षेत्रों में विभागिय कार्मिकों द्वारा खसरा रूबेला का टीकाकरण किया गया।

टीकाकरण सत्र लगाने से पूर्व आशा सहयोगिनी के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार की जा चुकी है। जिसमे 9000 बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रो, मदरसों, पंचायतीराज संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं को भी अभियान से जोडा गया है।

जिला कलक्टर ने पोस्टर का किया विमोचन
17 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान का जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने खसरा रूबैला टीकाकरण के पोस्टर का विमोचन किया। अभियान का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होनें टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी वर्गों के बच्चों खासकर ईंट भट्टा मजदूर, तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोगो के बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ हरफूल बिजारणिया, जिला आईईसी समन्वयक डॉ महेश कड़वासरा, एसीएलसी शीशपाल सैनी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget