झुंझुनूं-खेतड़ी : होटल में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग:रसद विभाग की टीम ने छापा मारकर चार घरेलू सिलेंडर किए जब्त

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र मे रसद विभाग की टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र में होटलों पर कार्रवाई करते हुए घरेलू सिलेंडर का गलत तरीके से उपयोग पाए जाने पर पर चार सिलेंडर जब्त किए हैं। इस दौरान रसद विभाग की टीम की ओर से होटल संचालकों को व्यवसायिक सिलेंडरों का उपयोग करने का निर्देश दिए गए हैं।

रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक अनुराग बेरवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से होटलों में अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडरों के उपयोग होने की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर गठित टीम की ओर से खेतड़ी थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड स्थित अनूप होटल में दबिश दी गई। इस दौरान रसद विभाग की टीम को होटल की रसोई में खाना बनाने के काम में लिए जा रहे चार घरेलू सिलेंडर मिले।

जब टीम की ओर से होटल संचालक से घरेलू सिलेंडर का गलत तरीके से उपयोग होने के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर रसद विभाग की टीम ने होटल से अवैध तरीके से उपयोग करने के मामले में होटल में मिले गैस सिलेंडरों को जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि होटल में घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक दुरुपयोग किया जा रहा था। इस दौरान चारों जब्त सिलेण्डर को नजदीकी गैस एजेंसी वायुसैनिक गैस को सुरक्षा की दृष्टि से सुपुर्द किये गए। निरीक्षक बेरवाल ने बताया कि होटल में अन्य संस्थानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करना पूर्ण रूप से वर्जित है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अपने फायदे को लेकर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग कर रहे हैं जो सरकार के नियमों के खिलाफ है। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे संस्थानों पर कार्रवाई कर की जा रही है, लेकिन यदि कोई अन्य व्यक्ति भी घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget