जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : आगामी 19 मार्च को जयपुर विद्याधर नगर में होने वाली ब्राह्मण महापंचायत में झुंझुनू जिले से हजारों ब्राह्मण भाग लेने जयपुर जाएंगे। जानकारी देते हुए ब्राह्मण महापंचायत के झुंझुनू जिला संयोजक कमल कांत शर्मा ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा से सैकड़ों की संख्या में बसों व छोटे वाहनों में सवार होकर हजारों की संख्या में विप्रजन 19 मार्च को प्रातः 7:00 बजे जयपुर के लिए कूच करेंगे। महापंचायत को लेकर जिले के समस्त ग्राम ढाणी में विप्र जनों की तैयारियों को लेकर बैठकें आयोजित की जा रही है, जिसमें विप्र जनों से बड़ी संख्या में जयपुर चलने का आग्रह किया जा रहा है। शर्मा ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा से जाने वाले विप्र जन अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के एक स्थान पर एकत्रित होकर वाहनों के माध्यम से जयपुर के लिए रवाना होंगे।
ब्राह्मण महापंचायत को लेकर एक बैठक फौज का मोहल्ला स्थित राधा कृष्ण मंदिर में पवन पुजारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें समस्त विप्र जनों द्वारा 19 मार्च को जयपुर जाने वाले वाहनों के स्थल तय किए गए। इस मौके पर खांडल ब्राहमण महासभा जिलाध्यक्ष विकास शर्मा लोटिया ने कहा कि ब्राह्मण महापंचायत एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहेगा जिसमें हजारों की संख्या में झुंझुनू जिले से विप्र जन उत्साह के साथ भाग लेने जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह ब्राह्मण एकता का अनुपम संगम होगा। पारीक समाज जिलाध्यक्ष संजय पारीक ने कहा कि ब्राह्मण समाज की दशा व दिशा पर चिंतन करने के लिए 19 मार्च को जिले से विप्र जन जयपुर ब्राह्मण महापंचायत में भाग लेने जाएंगे, उसके लिए घर-घर जाकर ब्राह्मण परिवारों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
दाधीच समाज के जिला महामंत्री गौरव शर्मा ने विप्र जनों का आवाहन करते हुए कहा कि प्रत्येक ब्राह्मण को अपना एक दिन अपने समाज के लिए देना चाहिए। ब्राह्मण महापंचायत में भाग लेने हेतु कोई भी विप्र पीछे नहीं रहेगा। राजस्थान गोड् ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री शिवचरण पुरोहित ने विप्रजनो का आह्वान करते हुए कहा कि ब्राह्मण अनुशासन व संस्कार का दूसरा नाम है। जिले से बड़ी संख्या में विभिन्न स्थानों से ब्राह्मण शांतिपूर्ण ढंग से जयपुर ब्राह्मण महापंचायत में भाग लेने जाएंगे। जिला संयोजक कमल कांत शर्मा ने सभी विप्र जनों का आभार जताते हुए कहा कि ब्राह्मण महापंचायत हेतु विप्र जनों में भारी उत्साह है। झुंझुनू विधानसभा के सभी विप्र जन अपने गंतव्य स्थान से वाहनों द्वारा रवाना होकर प्रातः 7:00 बजे झुंझुनू मुख्यालय पहुंचेंगे, यहां से प्रातः 7:30 बजे सभी वाहन एक साथ जयपुर के लिए रवाना होंगे। इसी प्रकार अन्य विधानसभाओं के भी स्थल तय किए गए हैं।
इस मौके पर प्रदीप शर्मा अलसीसर, रामचंद्र शर्मा पाटोदा, रामगोपाल शर्मा बीएमएस, रामगोपाल महमिया, पवन पांडे, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ललित जोशी, राकेश सहल, अनिल जोशी, विकास पुरोहित, महेश जोशी, नरेंद्र शर्मा, नीरज शर्मा, उमेश शर्मा, लीलाधर पुरोहित, हरी किशन शुक्ला, गोपाल शर्मा, योगेश चौमाल, भरत शर्मा, पंकज बावलिया, सौरभ जोशी, विवेक बावलिया, जगदीश गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।