जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आलम शेर
झुंझुनूं : पिछले काफ़ी लम्बे समय से राजस्थान के झुंझुनू जिले मेँ कंप्यूटर स्किल व प्रोफेशनल स्किल्स मेँ बेहतर सेवा देकर छात्रों को जॉब के लायक बनाने व जॉब दिलाने मेँ मदद करके देश के विकास मेँ अहम भूमिका निभाने वाले संस्थान कैड गुरु इंस्टिट्यूट का इंडिया लेवल पर मुंबई मेँ इंटरनेशनल बिज़नेस मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा व डिजिटल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी & रिसर्च फॉर प्रोफेशनल के डायरेक्टर अमजद साठे के द्वारा सम्मानित किया गया है।
पुरे देश भर से कुल 100 संस्थान को बेहतर परफॉरमेंस के आधार पर इस इवेंट मेँ शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। डॉ विवेक बिंद्रा ने सभी संस्थानों को काम को और बेहतर तरिके के किये जाने के टिप्स भी बताये व बेहतर परफॉरमेंस को देखकर मुबारकबाद दी।
इंडिया लेवल पर टॉप 100 मेँ शामिल होने के बाद संस्थान के डायरेक्टर आलमशेर खान का कहना है कि इससे न सिर्फ झुंझुनू का नाम रोशन हुआ बल्कि पुरे राजस्थान का सीना गर्व से प्रफुल्लित हुआ है और ये बड़ा ही गर्व का विषय है, आगे भी सेवा मेँ बेहतर करने का जज्बा मिला है। इसके बाद संस्थान को जानने वालो कि तरफ से बधाइयों का ताँता लग गया है।