झुंझुनूं-खेतड़ी : सिंघाना से खेतड़ी रात्रि बस पुनः शुरू करने को दिया ज्ञापन

झुंझुनूं-खेतड़ी : सिंघाना से खेतड़ी के लिए रात्रि बस सुविधा को शुरू कराने की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने डिपो मैनेजर को ज्ञापन दिया है। इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में बंद हुई बस सेवा को दोबारा से बहाल करने की मांग की है। सामाजिक संस्था लोकसेवा ज्ञान मंदिर इकाई के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रबंधक परिचालन सिद्धार्थ को दिए ज्ञापन में बताया कि पहले खेतड़ी डिपो की ओर से खेतड़ी व सिंघाना के बीच रात्रि बस सुविधा का संचालन किया जाता था जो क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन का बेहतर साधन था,लेकिन कोरोना के कारण रात्रि बस सेवा को बंद कर दिया गया था तथा उसके बाद रात्रि बस सेवा का संचालन नहीं किया गया।

बस का संचालन बंद होने के कारण सिंघाना से खेतड़ी आने वाले लोगों के लिए काफी परेशानी का कारण बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बस को कोरोना काल मे बन्द करने के बाद से रात्रि में आठ बजे बाद कोई सुविधा नही होने के कारण दिल्ली गुड़गांव,भिवाड़ी,हनुमानगढ़,गंगानगर, बीकानेर आदि मार्गों पर नौकरी कर रहे क्षेत्र के अनेक व्यक्ति जो त्योहार शादी आदि अवसरों पर शाम को छुट्टी होने के बाद अपने घर को आते हैं।

उन्हें सिंघाना में आकर घंटों तक वाहन का इंतजार करना पड़ता है। रात्रि में बस सुविधा चालू करने की मांग को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों की ओर से अवगत करवाया जा चुका है,लेकिन क्षेत्र के लोगों के हितों को देखते हुए आगार प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। रात्रि को बस सेवा का संचालन नहीं होने से खेतड़ी,सिंघाना और आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार आसपास के क्षेत्रों से रोज आवागमन करने वाले मजदूरी पेशा लोगों को भारी असुविधा हो रही है। इस मौके पर संस्था संरक्षक एडवोकेट संजय कुमार सुरोलिया,प्रभारी सुनील कुमार,उपाध्यक्ष शेरसिंह निर्वाण,वार्ड प्रमुख रामकिशन रोहिल्ला सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget