झुंझुनूं : मनोज मील बने जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष:सदस्य रहते हुए इस पद पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति

झुंझुनूं : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के सदस्य मनोज मील अब आयोग के नए अध्यक्ष होंगे। वे मंगलवार को आयोग अध्यक्ष का पदभार संभाला। आयोग के सदस्य एवं अधिवक्ता रहते हुए आयोग के अध्यक्ष बनने वाले वे पहले व्यक्ति होंगे।

अब तक इस पद पर सेवानिवृत्त सेशन जज या समकक्ष योग्यताधारी ही अध्यक्ष नियुक्त होते रहे हैं। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच में 4 दिसंबर 2019 को मनोज मील सदस्य नियुक्त हुए थे। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 लागू होने के बाद 20 जुलाई 2020 से जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच का भी नाम बदलकर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग कर दिया गया।

झुंझुनूं में जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष का पद 28 सितंबर 2022 के बाद करीब साढ़े पांच महीनों से खाली पड़ा था। वे 2000 से 2003 तक यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव भी रहे। उनकी पत्नी शबाना फारूकी भी दो बार जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष मंच की सदस्य रह चुकी हैं।

मील ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति की ओर से अधिकृत वरिष्ठ न्यायाधिपति की अध्यक्षता में, मुख्य सचिव की ओर से अधिकृत वरिष्ठ आईएएस एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव की उच्च स्तरीय चयन कमेटी ने झुंझुनूं जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की अभिशंषा की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget