झुंझुनूं-खेतड़ी(चारावास) : चारावास में पुरूस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

झुंझुनूं-खेतड़ी(चारावास) : चारावास स्थित सरस्वती शिक्षण संस्थान में पुरूस्कार वितरण एवं विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुनील बोहरा पचेरी मौजूद थे। अध्यक्षता ब्राह्मण अन्तर्राष्ट्रीय परशुराम रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकेश दाधीच ने की। विशिष्ट अतिथि प्रकाश दास स्वामी, संस्थान के निदेशक अशोक दाधीच, सुरेंद्र कुमार आदि थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए बोहरा ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय का ध्यान रखते हुए एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करना चाहिए।इस मौके पर विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

प्रकाश दास स्वामी ने कहा कि विद्यार्थी संस्कारवान शिक्षा ग्रहण करें। प्रधानाचार्य नागपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर योगेश शर्मा, सुनीता चाहर, महेंद्र कुमार, मनोज यादव, राहुल शर्मा, वेदप्रकाश जांगिड़, ममता शर्मा, प्रमोद, हरिसिंह काजला,दिपक शर्मा, प्रियंका कुमारी, विजय कुमार, सोनू चाहर,रजत शर्मा, विकास काजला,बबलेश कुमावत, विजेन्द्र, मुकेश, सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दर्शन वर्मा ने किया।

20°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark