जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सुबोध इंगलिष स्कूल केे प्रांगण में आयोजित अलायंस क्लब के सदस्य सुमित मील व सुप्रिया के बेटी जन्म के उपलक्ष मे भव्य समारोह मे अलायंस क्लब नवलगढ़ द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी को सषक्त बनाओ अभियान के तहत आकर्षक प्रतीक चिंह व प्रेरक महिलाओ के चित्र सहित सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाषंकर जांगिड पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा पूर्व प्रांतपाल डाॅ संजय सैनी प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह मेजर डीपी, दीपचंद पंवार, शर्मा पीरामल दायमा, सुरेन्द्र ख्यालिया, तारा पूनिया, मुरली मनोहर चोबदार, के के डीडवानिया, पंकज शाह सुहित पाडिया, अनिल बिरोलिया, सह प्रांतपाल जगदीष प्रसाद जांगिड, विनोद पूनिया, ओमप्रकाष सैनी ने शिरकत की।
इस अवसर पर शान्वी के पडदादा भागीरथमल व सुशील मील दादा व परिवारजन शहर व गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कवि रमाकांत सोनी द्वारा रचित बेटी के सम्मान मे कविता भी सुनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती के फोटो पर दीप प्रज्वलन कर व केक काटकर किया गया। इस अवसर पर वृ़क्षमित्र श्रवण कुमार सेवानिवृत व्याख्याता के सौजन्य से 11 पौधे लगाये गये। कार्यक्रम मे सानबाग रविन्द्र पुरोहित अषोक शर्मा, पवन पारस, महेन्द्र सैनी, कैलाश चोटिया, डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा आदि भी शामिल हुये। ज्ञात रहे क्लब द्वारा नवलगढ में कन्या के जन्म होने पर उनके परिजनों का सम्मान किया जाता है।