झुंझुनूं-सुलताना : फिर लाइव एक्सीडेंट:चिड़ावा रोड पर हादसा, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

झुंझुनूं-सुलताना : अभी 10 दिन पूरे भी नहीं हुये झुंझुनूं के सुलताना-चिड़ावा रोड़ पर एक ओर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पुरा एक्सीडेंट लाइव नजर आ रहा है। चिड़ावा-सुलताना रोड का एक और CCTV आया सामने, सीधी चल रही गाड़ी फिल्मी स्टाइल में सड़क पर झूमी। पेट्रोल पंप पर खड़ी कार से टकराई तो आवाज आई..धड़ाम। स्टेट हाईवे पर एक ही जगह दो एक जैसे हादसे हुए। दोनों हादसों के बीच 11 दिन अंतर। एक ही सीसीटीवी में ये हादसे कैद हुए। दोनों एक्सीडेंट में कुछ 6 लोग घायल हुए। लेकिन सभी की जान बच गई। मामला झुंझुनूं के चिड़ावा का है। इसी मोड़ पर असंतुलित हो रही है गाड़ियां, ना तो संकेतक लगाए और ना ही PWD ने ब्रेकर लगाए।

यह सारी घटना स्थल के पास स्थिति पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।

केस 1 : बेकाबू हुई कार, खड़ी कार से टकराई

झुंझुनूं शहर से 26 किलोमीटर दूर सुलताना- चिड़ावा रोड पर इंडियन पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैप्चर एक वीडियो अब सामने आया है। वीडियो 20 फरवरी का है। समय है सुबह के 7.50 का।इसी वक्त सुल्ताना की ओर से चिड़ावा की तरफ जा रही एक लाल रंग की ऑल्टो कार आते दिखाई देती है।

कार की स्पीड तेज थी। पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर पहले तेज घुमाव से कार आती है। पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे तक फैली मिट्‌टी में कार उतरती है, ड्राइवर अचानक ब्रेक लगाता है और कार पर से अपना कंट्रोल खो देता है।

कार पूरी स्पीड से पेट्रोल पंप के बाहर टाइल्स के फर्श पर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार से टकराती है। तेज धमाके के साथ कार रुक जाती है। कार ड्राइवर को हल्की चोट लगती है। उसे इलाज के लिए चिड़ावा हॉस्पिटल भेजा जाता है।

गनीमत ये रही कि कार में ड्राइवर के अलावा अन्य सवारियां नहीं थीं और खड़ी हुई स्विफ्ट कार में भी कोई नहीं था। इस हादसे से कुछ सेकेंड पहले ही एक कार पेट्रोल लेने के लिए पेट्रोल पंप की ओर जाती दिखती है। हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार एक तरफ ऑल्टो से टकराई तो दूसरी तरफ पेट्रोल पंप के डिवाइडर से टकराई। उधर, ऑल्टो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्विफ्ट कार को इतनी तेज स्पीड से टक्कर पड़ी कि वह 90 डिग्री तक घूम गई और डिवाइडर पर जा चढ़ी। ऑल्टो कार भी स्विफ्ट से टकराने के बाद पूरी तरह घूमकर पेट्रोल पंप की दीवार से टकराकर रुकी।

स्विफ्ट डिजायर कार के मालिक सुनील लांबा पुत्र राजेंन्द्र लांबा ने बताया कि वह उस दिन पेट्रोल पंप पर अपने दोस्त से मिलने गया था। दोनों दोस्त पेट्रोल पंप के पास एक चाय की थड़ी पर बैठकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ। देखा तो लाल रंग की कार ने मेरी डिजायर को ठोक दिया था।

केस 2 : बेकाबू पिकअप स्कूटी और वैन से टकराई

इसी जगह दूसरा हादसा 3 मार्च की दोपहर 12 बजे हुआ। इंडियन पेट्रोल पंप के सामने रोड के दूसरी तरफ स्कूटी सवार दंपती पेट्रोल भरवाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान सुल्ताना से दूध लेकर चिड़ावा जा रही पिकअप बेकाबू हो गई।

पिकअप ने स्कूटी को चपेट में ले लिया। स्कूटी सवार व्यक्ति पालाराम (55) का हेलमेट हवा में उड़ गया। पीछे बैठी पत्नी मोहिनी उछलकर सड़क पर गिरी। पालाराम स्कूटी समेत पिकअप के अलगे हिस्से में फंस गया। पेट्रोल पंप के बाहर टाइल्स के फर्म पर 30 फीट तक पिकअप पालाराम को घसीटते ले गई।

3मार्च 2023 को हुई घटना का विडियो

इस दौरान पिकअप ने पंप के बाहर खड़ी एक पॉल्यूशन जांच करने वाली वैन को भी जोरदार टक्कर मारी। वैन में मौजूद सुभाष (30) ने संभलने की कोशिश की लेकिन सेकेंड्स में यह हादसा हो गया। सुभाष को मामूली चोटें आईं।

पति-पत्नी चिड़ावा जा रहे थे। वे सुलताना के रहने वाले थे। पालाराम गोशाला में सेवक था। हादसे के बाद पालाराम, मोहिनी और सुभाष को चिड़ावा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। तीनों की जान बच गई।

हादसे के दौरान पिकअप ने वैन को टक्कर मारी तो वैन 180 डिग्री तक घूम गई। वैन का अगला हिस्सा पेट्रोल पंप की तरफ हो गया। पिकअप में दो लोग थे। पेट्रोल पंप के सामने बिछी टाइल्स की वजह से पालाराम स्कूटी समेत दूर तक स्लिप होता चला गया और उसकी जान बच गई। हादसे की सूचना के बाद सुलताना चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। पिकअप मालिक भाटीवाड निवासी सुरेंद्र के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया।

तेज रफ्तार, घुमाव, मिट्‌टी और पेट्रोल के बावजूद स्पीड ब्रेकर नहीं

इंडियन पेट्रोल पंप से करीब 200 मीटर दूस सुलताना की ओर तेज घुमाव है। सड़क सिंगल लेन है और बीच में कोई डिवाइडर नहीं है। नई सड़क पर वाहनों की स्पीड तेज रहती है। सुलताना की ओर से आने वाले वाहन तेज स्पीड से निकलते हैं। घुमाव जैसे ही खत्म होता है तो पेट्रोल पंप के सामने रोड के दूसरी तरफ सड़क तक रेत बिखरी होती है।

ऑल्टो कार ड्राइवर कार को घुमाव पर तेज स्पीड में पूरी तरह काट नहीं पाया और कार एक तरफ से मिट्‌टी में चली गई। इससे संतुलन बिगड़ गया। उधर, पेट्रोल पंप होने से दोनों दिशाओं से आने वाले वाहन बिना इंडीकेटर दिए पेट्रोल पंप की तरफ घूम जाते हैं। ये वाहन मोड के कारण दूर से दिखाई नहीं देते, इसलिए यहां हादसे होते हैं।

इस रोड़ पर आए दिन हो रहे हादसों से पीडब्लूडी विभाग पर सवाल खडे़ होने लगे हैं। व्यस्तम रोड होने के बावजूद यहां स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं। न ही सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं। जिससे यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।

जेईएन बोले- रोड की चौड़ाई बढ़ी तो तेज चलने लगे ड्राइवर

झुंझुनूं पीडब्लूडी के जईएन अभिषेक चौधरी ने इस मुद्दे पर कहा है कि रोड में कोई दिक्कत नही है। पहले रोड की चौड़ाई कम थी, लोग धीरे चलते थे, लेकिन अब रोड की चौड़ाई बढ़ा दी गई है, अब लोगों को लगता है कि गाड़ी को आराम से कंट्रोल कर लेंगे। स्पीड़ पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ड्राइवर व्हीकल को ओवरस्पीड में दौड़ा रहे हैं। ओवरस्पीड के कारण ही हादसे हो रहे हैं। रोड पर ब्रेकर नही बना सकते। इससे ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल नही होगी। सांकेतिक बोर्ड बनाने के लिए बोल रखा है। अभी बनकर नहीं आए हैं। साइन बोर्ड आने के बाद लगा दिए जाएंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget