झुंझुनूं : झुंझुनूं की कोतवाली पुलिस ने बिना लाइसेंस के सड़क पर तेज आवाज में DJ बजाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने डीजे सिस्टम सहित पिकअप गाड़ी को जब्त किया है।
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से बिना लाइसेंस के कॉपीराइट संगीत का उपयोग करने वालों के संबंध में कार्रवाई के निर्देश मिले हैं।
एसएसपी कॉपीराइट एंड ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन जयपुर के जिला अनुसंधान अधिकारी रामावतार मरोड़िया की लिखित रिपोर्ट पर बिना लाइसेंस के चूरू बाइपास रोड़ पर बज रहे न्यू लक्ष्मी डीजे साउंड को जब्त किया गया व डीजे ऑपरेटर सुमेर सिहं को कॉपीराइट एक्ट की अवहेलना करने पर गिरफ्तार किया है।
पिकअप पर लगे डीजे साउंड को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा किया गया है। इस दौरान टीम में एसआई मदनलाल, जिला अनुसंधान अधिकारी कॉपीराइट रामावतार मारोड़िया, कंपनी प्रतिनिधि रामचद्र वर्मा, फील्ड ऑफिसर बिंटटू चौधरी व ओमपाल मौजूद रहे।
जिला अनुसंधान अधिकारी रामावतार मरोडिया ने बताया कि बिना लाइसेंस बजने वाले डीजे साउंड को चिह्नित किया जा रहा है, रिपोर्ट देकर कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।