जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : झुंझुनूं की सदर थाना पुलिस ने 13 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के कुलोदकलां निवासी मनीराम उर्फ गिरधारीलाल को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को झुंझुनूं के रीको एरिया से दबोचा है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस महोदय, अपराध शाखा, राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय, झुन्झुनूं के पत्रांक 1121-51, 02 मार्च 2023 के द्वारा वांछित अपराधियों (स्थाई वारंटी, 299 सीआरपीसी में वांछित, उद्घोषित अपराधी व ईनामी अपराधी) की गिरफ्तारी हेतु 01 मार्च 2023 से 31 मार्च 2023 तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी पालना में पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनूं, मृदुल कच्छावा, IPS के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुन्झुनूं RPS, डॉ. तेजपाल सिंह एवं वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं शहर, शंकरलाल छाबा, RPS के सुपरविजन में मन् थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा उ॰नि॰ के नेतृत्व में गठित निम्न टीम द्वारा 01 स्थाई वारन्टी को अथक प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया हैं। स्थाई वारन्टी वर्ष 2011 के प्रकरण में वांछित था, जो अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने के लिए अपना नाम बदलकर रह रहा था, जिसकी तलाश में गठित टीम द्वारा लगातार निगरानी रखते हुए नाम तस्दीक किया, तत्पश्चात अथक प्रयास से वांछित वारंटी की तलाश कर आज दिनांक 13 मार्च 2023 को रीको झुन्झुनू शहर से गिरफ्तार किया गया, जिसको माननीय न्यायालय एसीजेएम झुन्झुनू में पेश किया जावेगा। टीम का उक्त कार्य सराहनीय रहा।
गठित टीम :
- नन्दलाल मीणा एचसी 49 थाना सदर, जिला झुंझुनूं
- महेन्द्र सिंह कानि.नं. 307 थाना सदर जिला झुंझुनूं
- कमल सोलंकी कानि.नं. 1469 थाना सदर जिला झुंझुनूं
गिरफ्तार मुल्जिम :
मनीराम उर्फ गिरधारीलाल पुत्र भुराराम उर्फ भगवानाराम जाति जाट, उम्र 45 साल निवासी कुलोदकलां थाना सदर जिला झुंझुनूं
थानाधिकारी महेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान टीम में हेड कॉन्स्टेबल नन्दलाल मीणा, कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह व कमल सोलंकी शामिल रहे।