झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गवर्नमेंट कॉलेज में सोमवार को स्टूडेंट्स ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान कॉलेज में बाहरी छात्रों के आवागमन से कॉलेज का माहौल बिगाड़ने का आरोप भी लगाया गया है। कॉलज प्राचार्य महिपाल सिंह को स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि कॉलेज में पिछले काफी समय से बाहरी छात्रों का प्रवेश होने से कॉलेज का माहौल बिगड़ रहा है। इसके साथ ही आए दिन झगड़े की आशंका बनी रहती है। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। पूर्व में भी युवाओं की ओर से बाहरी छात्रों का कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई थी,लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
साइंस की प्रयोगशाला शुरू करने की मांग
इसके अलावा कॉलेज के पीछे खेल मैदान में बनी 70 लाख रुपए की लागत से साइंस प्रयोगशाला चालू नहीं होने से कॉलेज के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का अनिवार्य कंप्यूटर का विषय का अध्यापक नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई में भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान उन्होंने कॉलेज के मुख्य द्वार पर वर्दीधारी गार्ड लगाने,मुख्य गेट और अन्य स्थानों पर उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने,बॉटनीकल गार्डन की साफ सफाई करवाने तथा उसमें नियमित अभ्यास करवाने,खेल मैदान के पीछे बनी प्रयोगशाला को चालू करवाने,मुख्य परीक्षा 2023 को ध्यान में रखते हुए परिसर के बाहर पेयजल व शौचालय व्यवस्था करवाने,बीए द्वितीय व तृतीय वर्ष के परिचय पत्र जारी करने और जिन बच्चों का किसी कारणवश एडमिशन नहीं हो सका उनकी फीस वापस दिलाने की मांग की गई।
विद्यार्थियों की ओर से दिए गए ज्ञापन की मांगों में प्राचार्य महिपाल सिंह ने जल्द ही समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन सैनी,संजय कुमार सैनी,विष्णु कुमार नायक,करण सैनी,सूर्य दुधवा,प्रवीण दुधवा, नितेश कुमार सैनी, पिंटू गुर्जर, राहुल कुमार सैनी,जितेंद्र कुमार,योगेश कुमार,सुनील कुमार,पायल कुमारी,सीमा सैनी,आशी,विकास सहित अनेक युवा मौजूद थे।