जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भाम्बू थे । कार्यक्रम के मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में , विद्यालय के निदेशक होशियार सिंह फांडी, डॉ संजय फांडी, पंकज फांडी, डॉ रणजीत, डॉ प्रियंका, प्रो. कांता, डॉ कमल चंद मीणा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच लालपुर गिरधारी लाल स्वामी द्वारा की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेंद्र भाम्बू ने शिक्षा को संसार की सर्वोपरि उपलब्धि बताते हुए विद्यार्थियों को संस्कारों के साथ मेहनत से शिक्षा करने की सीख दी । कार्यक्रम को प्यारेलाल ढूकिया, कमलचंद मीणा, डॉ रणजीत, डॉ प्रियंका एवं डॉ मनीषा फांडी ने संबोधित कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उद्घोषक मूलचंद झाझड़िया ने राष्ट्रप्रेम की कविता के माध्यम से भारतीय संस्कारों के सुदृढ व अनुपम रूप की व्याख्या की। इस अवसर पर कैप्टन गोपीचंद जांगिड़, सुभाष खीचड़,देवकरण सिंह , सुल्तान सिंह फांडी, राजेश जांगिड़, अशोक जांगिड़, विजेंद्र सरावग, सुमेर सिंह महला, सुखदेव सरावग, सतपाल सहेडिया, अनिल जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में लालपुर पंचायत के गणमान्य लोग, विद्यार्थी एवं विद्यालय स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र जांगिड़ एवं सुनिल सहेडिया द्वारा किया गया ।