झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना में सड़क और सीवरेज योजना का हुआ उद्घाटन:8 लाख रुपए की लागत से हुआ निर्माण, ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग

झुंझुनूं-सिंघाना : सिंघाना कस्बे के हाई सेकेंडरी स्कूल के पास केशव नगर में रविवार को 8 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क और सीवरेज योजना का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुभाष पूनिया, विशिष्ट अतिथि उप प्रधान सरला सैनी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सतवीर दौराता, मोहनलाल गुप्ता थे, जबकि अध्यक्ष महिपाल सैनी ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने राज्य सरकार की ओर से ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बनाई गई इंटरलॉकिंग सड़क व सीवरेज लाइन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि भाजपा में कभी भी कथनी और करनी में अंतर नहीं हुआ। क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर करवाया गया है। कांग्रेस सरकार किसानों व बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा कर रही है। आए दिन पेपर लीक होने से युवा वर्ग निराश होकर सरकार के खिलाफ खड़ा हो रहा है, लेकिन सरकार ने आज तक पेपर लीक प्रक्रिया को रोकने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसे प्रदेश के लाखों युवाओं के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने शहीदों के सम्मान में बेहतर कदम उठाए थे, लेकिन आज प्रदेश में वीरांगना सरकार के सामने अपने हक की लड़ाई को लेकर सड़कों पर बैठी हुई। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी मुकेश सैनी की ओर से केशव नगर में आमजन के लिए बनाए गए बनाए गए टीन स्टैंड का भी उद्घाटन किया गया।

विधायक सुभाष पूनिया को 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया
विधायक सुभाष पूनिया को 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर अभिनंदन किया

इस दौरान ग्रामीणों की ओर से विधायक सुभाष पूनिया को 21 किलो की फूलों की माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान खटीक समाज मोहल्ले की महिलाओं ने विधायक के सामने पिछले कई दिनों से आ रही पेयजल की समस्या का समाधान करने की मांग की, जिस पर उन्होंने जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सिंघाना मंडल अध्यक्ष सचिन गुप्ता, देव थालौर, गिरवर सिंह, सत्यवीर, सुनील फिटकरी, डॉ. बृजेश जांगिड़, सुमेर सिंह कुमावत, नरेश सोनी, रामप्रताप मीणा, पवन मीणा, रविंद्र भार्गव, परमानंद शर्मा, पवन चौधरी, बाबूलाल मीणा, ठेकेदार बजरंग लाल सैनी, डॉ हरि सिंह कुलहरी, विष्णु सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

5 Apr
73°F
6 Apr
57°F
7 Apr
66°F
8 Apr
68°F
9 Apr
72°F
10 Apr
77°F
11 Apr
80°F
5 Apr
73°F
6 Apr
57°F
7 Apr
66°F
8 Apr
68°F
9 Apr
72°F
10 Apr
77°F
11 Apr
80°F
Weather Data Source: forecast for tomorrow San Antonio
Light
Dark