NEET UG 2023 How to Apply at neet.nta.nic.in?: स्नातक स्तरीय मेडिकल पाठ्यक्रमों दाखिलों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम – अंडर ग्रेजुएट (NEET UG 2023) की आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी (NEET UG) 2023 परीक्षा सात मई, 2023 को आयोजित की जाने वाली है। उम्मीदवार खुद नीट यूजी के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
NEET UG 2023 मिलिट्री नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग के लिए भी जरूरी
उम्मीदवार अब नीट यूजी फॉर्म के लिए छह अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। नीट यूजी के माध्यम से सरकारी, राज्य संचालित, डीम्ड और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और मिलिट्री नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग कॉलेज आदि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले किए जाते हैं। इसलिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए यह एकमात्र प्रवेश और अर्हता परीक्षा है।