झुंझुनूं : डालमिया सेवा संस्थान द्वारा मनाया गया सरसो के क्षेत्र दिवस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आज रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा द्वारा नारनौंद गांव में प्रक्षेत्र दिवस रवि फसल की प्रदर्शन सरसों श्रीराम बायो 208 के डेमो पर प्रगतिशील किसान ओमप्रकाश पुत्र नारायण राम के खेत पर मनाया गया प्रक्षेत्र दिवस के मुख्य अतिथि शीशराम जाखड़, सहायक निदेशक उद्यान विभाग झुंझुनू विशिष्ट अतिथि, जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास समिति संजयु शर्मा श्योपुरा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम विकास समिति अध्यक्ष पूर्व सरपंच राजेंद्र भांभू, कृषि पर्यवेक्षक बाल किशन व राकेश महला संस्थान की कृषि अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीशराम जाखड़ ने सभी किसान भाइयों को सरकार द्वारा दी जाने वाली उद्यान विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि किसान भाई खेतों में नई तकनीकी अपनाकर जैसे बूंद बूंद सिंचाई, मिनी स्प्रिंकलर, सिस्टम पॉलीहाउस, प्याज भंडारण, सौर ऊर्जा इकाई, लोटन लगाकर वैज्ञानिक विधि से खेती में नवाचार की कर सकते हैं और जो किसान जागरूक है वह वैज्ञानिक विधि से खेती कर भी रहे हैं और अच्छा उत्पादन ले रहे हैं।

संस्थान के जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा ने सभी किसान भाइयों से अपील की कहा कि चिड़ावा क्षेत्र में भू -जल की कमी व वर्षा का कम होने से जल की उपलब्धता हमारे पास कम है सभी किसान उपलब्धता के अनुसार खेती करें जैसे कम पानी में अधिक उत्पादन व कम समय में पकने वाली फसलें सभी किसान भाई अपने खेत में फलदार पौधे लगाकर आमदनी बढ़ाए व भूजल बचाने का कार्य में सहयोग करें साथ ही संस्थान द्वारा व सरकार द्वारा वर्षा जल संग्रहण कुंड बनाए गए हैं उन सभी कुंडों में वर्षा का जल संग्रहण करके सभी को पीने व खाने बनाने के उपयोग में लेना चाहिए वर्षा का पानी अमृत है और इस अमृत को हमें सहज के रखना है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र भांभू ने अतिथियों का व सभी किसान भाइयों का धन्यवाद दिया। प्रक्षेत्र दिवस पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेता सरोज देवी, रवि बुडानिया, संजय भांभूु, सुरेश बुडानिया को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृषि अधिकारी राकेश महला ने किया साथ ही कृषि व जैविक कृषि करने की विधियों के बारे में जानकारी दी गई
संस्थान के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सूरजभान रायला प्रवीण बेरा अनिल कुमार शर्मा एवं 60 पुरुष व 25 महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget