झुंझुनूं : ब्राह्मण महापंचायत को लेकर विप्र समाज की बैठक संपन्न,ब्राह्मण महापंचायत को लेकर गांव गांव ढाणी ढाणी जाएंगे विप्र

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आगामी 19 मार्च को जयपुर विद्याधर नगर में विप्र सेना द्वारा आयोजित ब्राह्मण महापंचायत को लेकर झुंझुनू ब्राह्मण समाज की एक बैठक चुना चौक स्थित पुरोहितों की बगीची में समाज के प्रदेश मंत्री उमाशंकर महमियां की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई। बैठक में बोलते हुए सर्व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने कहा कि 19 मार्च को होने वाली ब्राह्मण महापंचायत में झुंझुनूं विप्र समाज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा जिसके लिए जिले के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर निमंत्रण दिया जावेगा । शर्मा ने बताया कि 4 से 5 हजार विप्रजन जयपुर में होने वाली ब्राह्मण महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए जयपुर कूच करेंगे।

महापंचायत को लेकर जिले के प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बे व शहर में विप्र समाज की बैठकें आयोजित की जावेगी। शर्मा ने बताया कि जिले भर के विप्र जन बसों व निजी वाहनों के माध्यम से झुंझुनू मुख्यालय से 19 मार्च रविवार को प्रातः 7:00 बजे हजारों की संख्या में ब्राह्मण महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए जयपुर जाएंगे। उमाशंकर महमिया ने बताया कि जिले भर में गांव गांव जाकर बैठक आयोजित करने हेतु एक समिति का गठन किया गया है जिसमें कमल कांत शर्मा, महमिया सहित विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन पुजारी, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवचरण पुरोहित, सुशील कुमार शर्मा पचलंगिया, ललित जोशी, राकेश सहल व लीलाधर पुरोहित को नियुक्त किया गया है, जबकि युवाओं को संगठित करने हेतु सौरव जोशी, सौरभ पुरोहित, मनोज व्यास व अभिषेक शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में समाज की दशा व दिशा पर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर पवन पांडे, एडवोकेट कमल शर्मा, विनोद हिसारिया, विमल कुमार जोशी, सोमेश कुमार जोशी, राजस्थान इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर नीरज शर्मा, रतनलाल चरणवासिया सहित बड़ी संख्या में विप्र जन उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget