झुंझुनूं : राजस्थानी शिशु मन्दिर में उपभोक्ता जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन जल और बिजली बचाने पर देना होगा जोर – जे.पी. गौड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : स्थानीय मोदी रोड़ स्थित राजस्थानी शिशु मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में झुंझुनूं जिला उपभोक्ता समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की श्रंखला में जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रभुशरण तिवाड़ी उपस्थित रहे एवं विशिष्ठ अतिथि संगठन प्रभारी कैप्टन शंकरलाल महरानिया एपीआरओ विकास चाहर, पूर्व उपनिदेशक (शिक्षा) दयाशंकर अरड़ावतिया, महिला अध्यक्ष भावना शर्मा, चिड़ावा उपाध्यक्ष गोपाल महमिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल शर्मा थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में मॉ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित किया गया।

सचिव सज्जन कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण दिया एवं अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, उपभोक्ता जागरुकता, जल एवं बिजली के संरक्षण के उपाय से बच्चों को अवगत करवाया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने बच्चो को जल एवं बिजली बचाने के उपाय बताये और इनका संरक्षण करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जितेन्द्र शर्मा प्रकाश जागिड़ रामसिंह देग कमलेश शर्मा सुशील कुमार सोनी गोविन्द सोनी अशोक वर्मा एवं गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिरालाल शर्मा ने किया।

30°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark