झुंझुनूं : मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना:दानदाताओं ने विद्यालय के विकास के लिए दिए 1 लाख रुपए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  भामाशाहों के लिए पहचाने जाने वाले झुंझुनूं जिले में विद्यालयों के विकास के लिए मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में भामाशाह खुलकर सहयोग कर रहे हैं। इनमें आम जनमानस के साथ राजकीय सेवा में कार्यरत अध्यापक गण भी शामिल हैं । रा उ मा वि बिबासर के प्रधानाचार्य परमजीत जानू व भामाशाह निर्मला पत्नी राजकुमार डांगी ने विद्यालय के इंडोर खेल कोर्ट हेतु एक लाख रुपए की राशि का चेक एडीपीसी कमला कालेर को सौंपा।

इस दौरान एपीसी राजबाला, सहायक अभियंता राजेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, मनोज मूंड, मनोज झाझडिया, डॉ नवीन ढाका, रामचंद्र यादव, विकास बेनीवाल संदीप झाझडिया आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget