झुंझुनूं : ग्राह्य परीक्षण केन्द्र (एटीसी) की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : आबूसर स्थित ग्राह्य परीक्षण केन्द्र (एटीसी) का गुरूवार को कृषि (विस्तार) सीकर खण्ड के अतिरिक्त निदेशक डॉ. होशियार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एटीसी फार्म, आईपीएम लैब, किसान भवन व फील्ड का भ्रमण किया तथा वर्ष 2022-23 में सरसों बीजोत्पादन, जैविक चना बीजोत्पादन, किसानों तथा ऑफीसर्स स्टाफ को दिये गये प्रशिक्षण तथा फसल परीक्षणों से संबंधित फसलों की विषय विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। कृषि, ए.टी.सी के उप निदेशक उत्तम सिंह सिलायच ने बताया कि डॉ. होशियार सिंह द्वारा फार्म प्रक्षेत्र पर बोये गये औषधीय पौधों का प्रचार-प्रसार करने, आयुर्वेदिक औषधालयों से सम्पर्क कर उनका उचित उपयोग, फार्म के कैफेटेरिया में सरसों की किस्म सीएस-60 जो कि साल्ट टॉलरेन्ट एवं पाले के प्रति प्रतिरोधक क्षमता का प्रचार-प्रसार स्थानीय कृषकों में करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सीकर के उप निदेशक रामरतन स्वामी, कृषि (विस्तार) सीकर के सहायक निदेशक डॉ. झून्थाराम डूडी, उप निदेशक कृषि अकरम अली अली भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान शीशराम ढीकवाल, कृ.अनु.अधि. (पौ.व्या.), बालु राम, कृ.अनु.अधि. (रसायन), गीता कुमारी गैंणा, कृ.अनु.अधि. (शस्य), सुनील कुमार महला, कृ.अनु.अधि. (कीट) एवं अभिमन्यु सिंह, कृ.अनु.अधि. (कीट) के द्वारा जानकारी दी गई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget