जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं-इस्लामपुर : होली के पावन पर्व पर मुख्य बाजार में फागोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। समारोह में स्थानीय कलाकारों के द्वारा देर रात तक चंग व ढप की थाप पर राजस्थानी व फाल्गुनी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां पेश की गई। ग्रामीण देर रात तक चंग व ढप की थाप पर थिरकते रहे। कलाकारों ने ढप और बांसुरी की तान पर फाल्गुनी छटा बिखेरी। कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुलंडी का जुलूस बड़े ही उत्साह व प्रेम के रंगों के साथ निकला।
युवाओं ने होली मण्डल के तत्वावधान में कालबेलिया नृत्य मण्डली, हिसार व स्थानीय कलाकारों द्वारा चंग की थाप पर धमाल की शानदार प्रस्तुति पेश की गई। नृत्य के साथ सुलताना बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजार तक जुलूस निकाला गया। जुलूस का युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। ग्रामीणों की ओर से जगह-जगह मिठे पानी की व्यवस्था की गई। मुस्लिम भाइयों द्वारा रंग, अबीर व गुलाल लगाकर जुलूस में आपसी प्रेम व भाईचारे का उदाहरण पेश किया गया।