झुंझुनूं : आयुष्मान भारत योजना के तहत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सैंटर्स (AHWCs) के परिक्षेत्र में कार्यरत आशा,एएनएम व आयुर्वेद नर्स कंपाउडर्स का तीन दिवसीयआवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ,जिसके मुख्यातिथि जयपुर संभाग अतिरिक्त निदेशक डॉ.जितेंद्र कोठरी रहे तथा अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग झुंझनू के उप निदेशक डॉ.प्रेमप्रकाश सिंह ने की। अंतिम सत्र के इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर के सहायक निदेशक डॉ.दिनेश कुमार शर्मा व सीकर के उपनिदेशक डॉ.गोविंदशर्मा थे। सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा व शॉल पहनाकर स्वागत किया गया। सहायक निदेशक झुंझनू के डॉ.रविन्द्र कुमार धीरज ने बताया की प्रशिक्षण तीन सत्र में चला। अंतिम सत्र 3 से 5 मार्च तक रहा जिसका समापन आज सांय 5 बजे किया गया। कुल 111 जनों ने प्रक्षिषण प्राप्त किया।

लुहारू बाई पास रोड स्तिथ जमुना होटल में आयोजित इस प्रशिक्षण के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा की मौजूदा आयुष चिकित्सा पद्धतियों को एक ही सूत्र में बांधकर समग्र चिकित्सा पद्धतियों को उत्थान करना और और जन जन तक इनका लाभ पहुंचना मुख्य उद्देश्य है। आशाओं एएनएम को इस नवाचार मुहिम से जोड़ना आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए अच्छा होगा क्योंकि देखा जाए तो चिकित्सा सेवा में प्रथम इकाई गांव में लगी नर्स बहिनजी व आशा सहयोगिनी होती है।आयुर्वेद पद्धति हमेशा अच्छे स्वास्थ्य को देने वाली रही है। प्रशिक्षण ले चुके चिकित्सा कर्मियों व आशाओं को चाहिए वे फील्ड में आयुर्वेद सेवा का विस्तार करते हुए आयुर्वेद परक जानकारी व चिकित्सा के बारे में भी लोगो को बताए तथा विजिट कर लोगो से डाटाबेस जानकारी लेवे व गांव में आयुर्वेद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से मिलने वाले फायदों के बारे में बताए इस से पूर्व रिसोर्स पर्सन डॉ.राजेंद्र कुमावत ने हेल्थ लाइफ स्टाइल, हेल्थीडाइट व योग विषय पर आयुर्वेद सम्मत जानकारी दी तो वहीं डॉ.अल्का नरनोलिया व डॉ.कुंदन राव ने विषय परक जानकारी देते हुए आयुर्वेद को अधिक से अधिक अपनाने व रिकॉर्ड संधारण की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।इस मौके पर उपस्थित रहे सभी रिसोर्स पर्सन का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

समापन सत्र के दौरान सभी प्रशिषको को योग्यता प्रमाण पत्र देकर उनका मान बढ़ाया। इस मौके पर कार्यक्रम को दिशा निर्देशन देने व मैनेजमेंट के सूत्रधार रहे डॉ.जितेंद्र स्वामी का व सहयोगी नथमल स्वामी(कंपाउडर) का भी माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान अतिथि मेहमान के रूप में डॉ.इशिता स्वामी, दोनो सत्रों में व्याख्यान देने वाले रिसोर्स पर्सन डॉ.अनामिका शर्मा, डॉ.अंकिता सुंडा, डॉ प्रियंका संभरिया, डॉ.दीपक बगड़िया, वरिष्ठ कंपाउडर किशोरीलाल रैगर, धारा सिंह मोर्या, ख्यालीराम,अमर सिंह सहित एएनएम व आशा उपस्थित रही। संचालन डॉ.जितेंद्र स्वामी ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget