झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने दो माह पहले स्क्रैप व्यापारी के साथ हुई दिनदहाड़े लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पहले मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बैग में रखे 6 लाख रुपए लूट लिए थे
थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को नीमकाथाना निवासी निशांत पुत्र मनोज गोयल ने रिपोर्ट दी थी कि वह करीब पौने ग्यारह बजे रेवाड़ी से स्क्रैप बेचकर वापस अपने घर आ रहा था। इस दौरान उसके पास बैग में छह लाख रुपए थे। जब वह नीमकाथाना जाने के लिए सिहोड़ के पास पहुंचा तो उनके टैंपो के पीछे बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए, जिन्होंने अपने चेहरे को कपडे से ढक रखा था। तीनों युवकों ने टैंपो के आगे बाइक लगाकर उसे रुकवा लिया और मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने धारदार हथियार से वार कर उसे घायल कर दिया। साथ ही रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। मामले को देखते हुए पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने को लेकर एसपी मृदुल कच्छावा की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार
पुलिस आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, जिस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डाबला के पास मुकेश उर्फ मुक्या और नरेश नरसी को पहले गिरफ्तार कर लिया था। जबकि वारदात में शामिल विकास उर्फ विक्की निवासी गोनेड़ा जिला जयपुर फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि वारदात का आरोपी विकास उर्फ विक्की को किसी मामले में नीमकाथाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी को नीमकाथाना जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और वारदात के दौरान काम में लिए गए हथियार और लूटी गई राशि की बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।