झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के लालगढ़ में दो पक्षों के बीच विवाद:रास्ते को लेकर की मारपीट, एक पुरूष और महिला घायल

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी थाना क्षेत्र के लालगढ़ में गुरुवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान एक पक्ष के एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए, जिनको गंभीर हालत में झुंझुनू रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार लालगढ़ निवासी श्रीराम मीणा का उसके भाई हेमराज के साथ रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है।

घायल श्रीराम ने बताया कि वह सुबह खेत से अपने घर आ रहा था, तो उसका भाई हेमराज, पत्नी ललिता, पुत्र उदय और ममता रास्ते पर पत्थर व अन्य सामान डालकर कब्जा करना चाह रहे थे। जब उसने अपने भाई को रास्ते पर कब्जा करने के मना करने और विवाद को बैठकर सुलझा लेने के लिए कहा, तो उन्होंने श्रीराम पर जानलेवा हमला कर दिया। जब बीच बचाव करने उसके पत्नी मंजू देवी भी आई तो उस पर भी लाठी-डंडों से वार किया, जिससे वह दोनों घायल हो गए। दोनों को घायलवस्था में खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सिर में गंभीर चोटें होने के बाद उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया।

मारपीट में घायल श्रीराम ने बताया कि रास्ते के लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। जिस पर कई बार वह अपने भाई को बैठकर गांव के मौजीज लोगों के बीच रास्ते के विवाद को सुलझाने को लेकर वार्ता कर चुका है, लेकिन वह लोग मानने को तैयार नहीं है और झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस भी राजकीय अजीत अस्पताल पहुंची तथा घटनाक्रम की जानकारी जुटाई।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई है, जिसमें एक महिला व एक पुरुष घायल हो गए हैं, जिनको उपचार के लिए भेजा गया है। अभी किसी भी तरफ से रिपोर्ट नही आई है, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget