झुंझुनूं-चिड़ावा : वकीलों ने किया सुंदरकांड का पाठ:एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग, सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना

झुंझुनूं-चिड़ावा : अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लेकर वकीलों का आंदोलन जारी है। वकीलों ने अपने आंदोलन के दौरान आज अनूठे अंदाज में विरोध जताया। वकीलों हनुमान जी की शरण में गए और सामूहिक रूप से सुंदरकांड का पाठ किया।

वकील लोकेश शर्मा ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ कर हनुमान जी महाराज से राज्य सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की है। इतने दिन से आंदोलन चल रहा है। इसके बावजूद अब तक राज्य सरकार कानून को लागू नहीं करवा सकी है।

एडवोकेट अनिल मान ने कहा कि गहलोत ने खुद ही वकीलों के लिए सुरक्षा कानून लाने की बात कही थी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को ही अब भुला रखा है। इधर चिड़ावा कोर्ट में भी आज भी आक्रोशित वकीलों ने कार्य बहिष्कार रखा। सभी वकीलों ने सरकार को जल्द से जल्द वकीलों की सुरक्षा को लेकर एक्ट बनाने को लेकर नारेबाजी भी की।

ये रहे मौजूद

इस दौरान बार अध्यक्ष कपिल चाहर, एडवोकेट नयनकमल भारतीय, अमित कुलहरी, खादिम हुसैन, जय सिंह कुल्हार, नवीन झाझड़िया, विकास सैनी, रामवीर सिंह, राजेंद्र गोयल, शीशराम झाझडिया, हिदायत हुसैन, एडवोकेट अनिल मान, लोकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget