जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सौजन्य से राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति उदयपुरवाटी के सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विभाग की सहायक निर्देशक पूनम कटेवा ने बताया कि राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ वंचित सभी पात्र परिवारों को दिलवाने तथा आमजन के को योजनाओं की जानकारी प्रदान करें वॉलिंटियर्स आम जन के हितेषी बने ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी उदयपुरवाटी सुभाष चंद्र पालीवाल ने प्रशिक्षण में जनाधार योजना तथा वॉलिंटियर्स के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
विकास अधिकारी पंचायत समिति उदयपुरवाटी ने ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी उदयपुरवाटी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गुगन राम अधीक्षक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग झुंझुनू ने विभाग की पेंशन पालनहार सहित अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी प्रशिक्षण में ब्लॉक के सामान्य राजीव गांधी युवा मित्र एवं वॉलिंटियर्स तथा प्रगति प्रसार अधिकारी और सांख्यिकी विभाग का स्टाफ उपस्थित रहे।