झुंझुनूं-सूरजगढ़ : तीन दिन में डकैती के प्रकरण में सभी 8 मुजरिमों को किया गिरफ्तार, मुजरिमों द्वारा पुलिस जाप्ता से भागने का प्रयास, पुलिस से रिवॉल्वर छीनी, कॉन्स्टेबल को मारी गोली

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : तीन दिन में डकैती के प्रकरण में सभी 8 मुल्जिमान को किया गया गिरफ्तार, मुल्जिमान द्वारा पुलिस जाप्ता से भागने का प्रयास करने व फायरिंग करने पर, मुल्जिमान संजय व अर्जुन उर्फ गंजा पर जवाबी फायरिंग कर पकड़ा गया।

मृदुल कच्छावा IPS, पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनूं ने बताया कि डॉ तेजपाल सिहं आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं के निर्देशन व वृताधिकारी चिडावा श्री सुरेश शर्मा आरपीएस के निकट सुपरविजन एवं थानाधिकारी सूरजगढ रविन्द्र कुमार उनि के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित की जाकर गई। साईबर सैल की गठित टीम में रविन्द्र कुमार उनि. थानाधिकारी सूरजगढ, मोहन भूरिया एचसी. 2402 व जितेन्द्र कुमार कानि. 907 द्वारा तकनीकी अनुसंधान व आर्टीफीसियल इन्टेलीजेन्स व थानाधिकारी रविन्द्र कुमार उनि को मिली मुखबीर की सुचना के आधार पर प्रकरण संख्या 85 / 2023 धारा 342,458,395 भादसं मे अज्ञात मुल्जिमान का कड़ी मेहनत व लगन से वारदात का शीघ्र खुलासा कर, वारदात करने वाले सभी मुल्जिमान को डीएसटी टीम व साईबर सैल एवं थाना सूरजगढ की गठित टीमों द्वारा मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व राजस्थान के सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जाकर गिरफतार किया गया। मुल्जिमान द्वारा दौराने अनुसंधान घटनास्थल के तस्दीक कार्यवाही के समय पुलिस जाप्तें के साथ धक्का मुक्की हथियार छीना गया व पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई। जिसके जवाब मे फायरिंग कर मुल्जिमान को पुनः काबु मे किया गया।

घटना का विवरण: 25.02.2023 को परिवादी रामेश्वर पुत्र बीरबल राम जाति जाट निवासी कुलोठ खुर्द ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय कि दर्ज करवायी कि दिनांक 24 ओर 25 फरवरी की मध्यरात्री लगभग एक बजे जब मै पेशाब करने के लिए उठ कर मकान के आंगन में आया। उसी समय छः अनजान व्यक्ति जो मेरे मकान में घुसे हुए थ। उन्होने मुझ पर लाठी डण्डो से हमला कर दिया जिससे मै जमीन पर गिर गया और कपडा से हाथ पैर बांध कर एक तरफ बैठा दिया। शोर सुनकर मेरी पत्नि निर्मला, पुत्री मिनु और पुत्र वधु ज्योति बाहर निकले तो उनको पिस्टल की नौंक पर अन्दर ले गये और उनके पहने हुए सोना चांदी के तमाम आभुषण उतार लिए। इसके अतिरिक्त सन्दुक व लाकर की चाबी मांगी। उन्होने चाबी ना होने की वजह से इन्कार किया । तब कहा चाबी लाकर दो नही तो सारे परिवार को मार देगे। उसके बाद उन्होने सन्दुक का ताला तोडकर व लोकर तोडकर तकरोबन 40 तोला सोना के आभुषण, चांदी के पाच सिक्के तथा चांदी के आभुषण तकरीबन 500 ग्राम तथा 17000 रू नगद डाका डालकर ले गये। इनमें से दो तीन को मैं व मेरे परिवार के सदस्य ( मेरी पत्नी निर्मला बेटी मिनु व पुत्र वधु ज्योति ) सामने आने पर पहचान सकते है। इनके खिलाफ उपयुक्त व शक्त कानूनी कार्यवाही की जाने का कष्ट करे । इत्यादि रिर्पोट पर अभियोग सं० 85 / 2023 धारा 458,395,342 भादस में दर्ज कर थानाधिकारी रविन्द्र कुमार एसआई के मशरूफ तफतीश हुआ।

कार्यवाही का विवरण: प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला स्पेशल टीम व थाना सूरजगढ़ जाप्ता की अलग-अलग टीम गठित की गई। गठित टीमों द्वारा अज्ञात मुल्जिमान की तलाश कर

  • बबलु उर्फ भालु पुत्र मुगांराम जाति बावरिया उम्र 30 साल निवासी बलौदा थाना सूरजगढ जिला झुन्झुनूं।
  • सुभाष उर्फ कलुआ पुत्र जोहरी जाति बावरिया उम्र 55 साल निवासी चन्दनपुरा पुलिस थाना रूपवास जिला भरतपुर राज० ।
  • संजय पुत्र करण सिह जाति बावरिया उम्र 33 साल निवासी हंस कॉलोनी फतेहाबाद हाल किरायेदार वार्ड न० 13 सिवानी जिला भिवानी हरि० ।
  • रवि पुत्र सुरेश जाति बावरिया उम्र 26 साल निवासी मसीत थाना टपुकडा जिला अलवर राज० ।
  • मोहनसिंह उर्फ रूडो पुत्र अमीर सिंह जाति बावरिया उम्र 44 साल निवासी वार्ड न० 10 सिवानी जिला भिवानी हरि०
  • अर्जुन उर्फ गंजा पुत्र सहदेव जाति बावरिया उम्र 32 साल निवासी वार्ड न० 10 सिवानी जिला भिवानी हरि० ।
  • रामकुमार उर्फ रामु पुत्र रमेशचन्द जाति बावरिया उम्र 36 साल निवासी बल्भगढ थाना सीकरी हरियाणा ।
  • शशी पुत्र करण सिंह जाति बावरिया उम्र 42 साल निवासी बैंका पुलिस थाना भीखीविण्ड जिला तरनतारन पंजाब |

उपरोक्त को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान मुल्जिमान को बाप जरिये फर्द पृथक पृथक गिरफतार किये गयें। आज 01.03.2023 को थानाधिकारी सूरजगढ को दौराने अनुसंधान मुल्जिमान सुभाष उर्फ कलवा, संजय, शशी, बबलु, अर्जुन उर्फ गंजा ने स्वेच्छा से घटनास्थल की तस्दीक एवं वारदात में काम में लिया गया अवैध हथियार हेतु ईत्तला दी गई। रविन्द्र कुमार उनि थानाधिकारी मय मोहन लाल एचसी 2402 सुधीर कानि 1228 जितेन्द्र थाकन कानि 907 मय अनिल कानि 315 मय प्रवोण कुमार एचसी 09, दिनेश कानि 1328 मय सरकारी वाहन नं आरजे 18 युबी 0615 चालक रवि कुमार कॉनि 1348 व एक प्राईवेट वाहन मय कल्याण सिंह सउनि डीएसटी इंचार्ज मय जाप्ता डीएसटी शशीकान्त एचसी 95 हरिराम एचसी 2540 महेन्द्र कानि 282 हरिश कानि 925 व संदीप कानि1346 मय असला मय प्राइवेट वाहन के थाना हाजा के मुकदमा नं 85 / 2023 धारा 342,458,395 भादस में मन थानाधिकारी को दौराने अनुसंधान अभियोग में गिरफतारशुदा मुल्जिम सुभाष उर्फ कलवा, संजय, बबलु, शशि, व अर्जुन उर्फ गंजा द्वारा स्वैच्छा से दी गई ईतला धारा 27 साक्ष्य अधिनियम की तस्दीक घटनास्थल एवं गिरफतारशुदा मुल्जिम अर्जुन उर्फ गंजा द्वारा दी गई ईतला घटना के वक्त उपयोग में लिया गया हथियार की सुचना की तस्दीक हेतु कुलोठ खुर्द व सिवानी हरियाणा की तरफ रवाना हुआ।

थाना सूरजगढ से रवाना होकर मय जाप्ता मय मुल्जिमान के कुलोठ खुर्द नजदीक  घटनास्थल पहुंचा। मुल्जिमान को लेकर गाड़ी से उतारकर कच्चे रास्ते से घटनास्थल की तस्दीक के लिये चल रहे थे। इसी दौरान मुल्जिम अर्जुन उर्फ गंजा ने कानिस्टेबल सुधीर व मुल्जिम संजय ने कानिस्टेबल जितेन्द्र से अचानक झपट्टा मारकर पिस्टल छीन ली एवं मुल्जिमान अर्जुन उर्फ गंजा व संजय ने छीनी हुई पिस्टल से जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किये। कानि. जितेन्द्र द्वारा मुलजिम अर्जुन को काबू करने व पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन मुलजिम अर्जुन ने जान से मारने की नियत से दो फायर कानि. जितेन्द्र पर किये जिससे एक गोली कानिस्टेबल जितेन्द्र के बाये हाथ की कोहनी के पास लगी। मुल्जिम संजय ने छिनी गई पिस्टल से पुलिस जाप्ते पर जान से मारने की नियत से फायर किया जो फायर पास में खड़ी थाना का सरकारी वाहन बोलेरो गाडी नम्बर आरजे 18 युबी 0615 पर जाकर लगा। मुल्जिम अर्जुन उर्फ गंजा व संजय के द्वारा पुलिस जाप्ता पर दुबारा फायर करने से पहले ही मुल्जिमान पर नियत्रंण एवं आत्मरक्षार्थ हेतु रविन्द्र कुमार उप निरीक्षक थानाधिकारी व शशिकान्त हैड कानिस्टेबल नम्बर 95 डीएसटी टीम झुन्झुनूं ने मुल्जिमान को सरेण्डर करने हेतु चतावनी दी।

लेकिन मुल्जिमान नही मानें व दुबारा फायर करने की कोशिश की तब थानाधिकारी सूरजगढ व शशीकान्त हैडकानिस्टेबल व मोहन हैड कानिस्टेबल ने मुल्जिमान अर्जुन उर्फ गंजा व संजय के पैरो पर फायरिगं की गई तो मुल्जिम अर्जुन उर्फ गंजा, संजय के पैरों में गोली लगने से मोके पर घायल होकर गिर गयें। जिनको नियत्रंण कर पकड़ा गया। मुल्जिम अर्जुन उर्फ गंजा व संजय व घायल कानिस्टेबल जितेन्द्र को वास्ते प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी सूरजगढ़ में भर्ती करवाया गया। मुल्जिम अर्जुन उर्फ गंजा व संजय द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से तीन फायर कियें। पुलिस पार्टी द्वारा नियन्त्रण एवं आत्म रक्षार्थ मुलजिमान पर सात राउण्ड फायर किये गये। घायल मुल्जिमान अर्जुन उर्फ गंजा व संजय व कानिस्टेबल जितेन्द्र को बाद प्राथमिक उपचार के एमओ सूरजगढ द्वारा हाई सेन्टर रैफर बीडीके अस्पताल झुन्झुनूं रैफर करने पर जैर ईलाज बीडीके अस्पताल जिला झुन्झुनूं मे भर्ती है। घटना के सम्बन्ध मे पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

गिरफ्तार मुल्जिमान

  • बबलु उर्फ भालु पुत्र मुगांराम जाति बावरिया उम्र 30 साल निवासी बलौदा थाना सूरजगढ जिला झुन्झुनूं।
  • सुभाष उर्फ कलुआ पुत्र जोहरी जाति बावरिया उम्र 55 साल निवासी चन्दनपुरा पुलिस थाना रूपवास जिला भरतपुर राज० ।
  • संजय पुत्र करण सिह जाति बावरिया उम्र 33 साल निवासी हंस कॉलोनी फतेहाबाद हाल किरायेदार वार्ड न० 13 सिवानी जिला भिवानी हरि० ।
  • रवि पुत्र सुरेश जाति बावरिया उम्र 26 साल निवासी मसीत थाना टपुकडा जिला अलवर राज० ।
  • मोहनसिंह उर्फ रूडो पुत्र अमीर सिंह जाति बावरिया उम्र 44 साल निवासी वार्ड न० 10 सिवानी जिला भिवानी हरि०
  • अर्जुन उर्फ गंजा पुत्र सहदेव जाति बावरिया उम्र 32 साल निवासी वार्ड न० 10 सिवानी जिला भिवानी हरि० ।
  • रामकुमार उर्फ रामु पुत्र रमेशचन्द जाति बावरिया उम्र 36 साल निवासी बल्भगढ थाना सीकरी हरियाणा ।
  • शशी पुत्र करण सिंह जाति बावरिया उम्र 42 साल निवासी बैंका पुलिस थाना भीखीविण्ड जिला तरनतारन पंजाब |
Web sitesi için Hava Tahmini widget