झुंझुनूं-खेतड़ी : सैनी समाज के लोगों ने निकाली रैली:5 मार्च को होगा जन चेतना महारैली का आयोजन, व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखने का लिया निर्णय

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में बुधवार को सैनी समाज के लोगों की ओर से रैली निकाली गई। इस दौरान समाज के लोगों ने 5 मार्च को जिला मुख्यालय पर होने वाली जन चेतना महारैली में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने के लिए आह्वान किया।

5 मार्च को होगा जन चेतना महारैली का आयोजन

पालिका अध्यक्ष गीता लीलाधर सैनी ने बताया कि समाज के आह्वान पर आगामी 5 मार्च को झुंझुनू जिला मुख्यालय पर समाज की ओर से जन चेतना महारैली का आयोजन किया जाएगा। जन चेतना महारैली को सफल बनाने को लेकर समाज के युवाओं की टीम गांव-गांव जाकर पीले चावल बांट कर महारैली में भाग लेने का निमंत्रण दे रही है। वही मंडी के व्यापारियों के साथ बैठक कर भी आवश्यक निर्णय लिए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने को लेकर मंडी के व्यापारियों ने 5 मार्च को सब्जी मंडी बंद रखने व क्षेत्र में सभी समाज के व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। इसके अलावा निजामपुर मोड, नानूवाली बावड़ी, खेतड़ी, सिंघाना सहित अनेक कस्बों में भी सैनी समाज के लोगों के प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।

पालिका अध्यक्ष गीता लीलाधर सैनी ने बताया कि महारैली का आयोजन का मुख्य उद्देश्य महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न दिलाने की मांग, जिले की प्रत्येक पालिका क्षेत्र में महात्मा फुले व ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पार्क व सर्किल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध करवाने, सैनी समाज के जातिय अनुपात के अनुसार आरक्षण का वर्गीकरण कर समुचित लाभ दिलाने, सैनी समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक उत्थान व विकास के लिए मंथन किया जाएगा।

इस दौरान समाज के सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने पोलो ग्राउंड से रैली का शुभारंभ कर मुख्य बाजार, वाराही देवी मंदिर, गोटाघर, हनुमानगढ़ी, सब्जी मंडी, करोल बाजार, चुना चौक, अजीत अस्पताल, एसडीएम कोर्ट होते हुए वापस पोलो ग्राउंड पहुंची। इस दौरान महारैली में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने का आह्वान किया गया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर पार्षद लीलाधर सैनी, डॉ. महेंद्र सैनी, पार्षद राहुल सैनी, विजेश सैनी, अमित सैनी, मोहन राजोरिया, हीरालाल, मूलचंद, मनोज कुमार, मदन लाल, सुरेश, विद्याधर, अनिल, मोहनलाल, राजेश, विजेश, भैरू, रविंद्र, महावीर, प्रभु दयाल, छोटूराम, प्रकाश, बंशीधर, शशिकला, सुनीता देवी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget