जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सैंटर्स के परिक्षेत्र में कार्यरत आशा,एएनएम व आयुर्वेद नर्स कंपाउडर्स का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ, जिसके मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह रहे तथा अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. प्रेमप्रकाश सिंह ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुरवाटी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमावत थे। समापन सत्र को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा की आयुर्वेद स्वास्थ्य की सारथी रही है पर इस ओर लोगो का सम्यक ध्यान नहीं जा रहा है। प्रशिक्षण ले चुके चिकित्सा कर्मियों व आशाओं को चाहिए की वे अपने फील्ड में व गांव में जाकर इससे मिलने वाले फायदों को बताए और खूब प्रचार करे।
आयुर्वेद को स्वास्थ्य का आधार बताते हुए डॉ.सिंह ने कहा की आयुर्वेद हर घर की चिकित्सा बने इसके लिए हमें अपने अपने घरों में गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा और आंवला के चार पौधे तो जरूर ही लगाए। मुख्य अतिथि हिमांशु सिंह ने कहा कि आशा, एएनएम आयुर्वेद के ज्ञान के प्रचार की अग्रदूत हैं। डॉ. राजेंद्र कुमावत ने हेल्थ लाइफ स्टाइल, हेल्थीडाइट व योग विषय पर आयुर्वेद सम्मत जानकारी दी तो वहीं डॉ.अल्का नरनोलिया व डॉ. कुंदन राव ने विषय परक जानकारी देते हुए आयुर्वेद को अधिक से अधिक अपनाने व रिकॉर्ड संधारण की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
सहायक निदेशक डॉ. रविन्द्र कुमार के सहयोग व देख रेख में चल रहे इस अति उपयोगी प्रशिक्षण में प्रतिभागियों ने परस्पर परिचय करते हुए आवासीय और प्रशिक्षण संबंधित फीड बैक भी लिया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेन्द्र स्वामी ने किया।